Home Bihar Bhagalpur News : अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा भागलपुर, हाईटेक होगी सुविधाएं, जानिए क्या है मास्टरप्लान

Bhagalpur News : अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा भागलपुर, हाईटेक होगी सुविधाएं, जानिए क्या है मास्टरप्लान

0
Bhagalpur News : अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा भागलपुर, हाईटेक होगी सुविधाएं, जानिए क्या है मास्टरप्लान

[ad_1]

रिपोर्ट-शिवम सिंह

भागलपुर. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में भागलपुर जिले के कई स्टेशन को शामिल कर लिया गया है.जिसमें अब इनका कायाकल्प होना है. यहां रेलवे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मालदा डिवीजन में शामिल भागलपुर और दुमका रेल खंड के करीब आधा दर्जन स्टेशनों पर विकास कार्य किया जाएगा. इस योजना में शामिल सभी स्टेशनों को स्थानीय थीम पर विकसित कर सजाने का काम किया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय थीम पर विकसित करने का काम होगा

अमृत भारत स्टेशन को लेकर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुंदरीकरण का भी काम होगा.केंद्रीय रेल मंत्रालय ने देशभर में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नामक एक नई योजना शुरू की है. जिसमें कि हर मंडल के 15 रेलवे स्टेशन को इसकी योजना में शामिल कर पूर्ण विकसित किया जाना है.

भागलपुर जिले व दुमका रेल खंड के बांका गुड्डा मुंगेर जमालपुर, कहलगांव साहिबगंज सुल्तानगंज स्टेशन आदि को चुना गया है रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय थीम पर विकसित करने का काम होगा.इसके लिए कंसलटेंट एजेंसी कि चयनित प्रक्रिया चल रही है यह कंसलटेंट मास्टर प्लान तैयार करेंगे इन स्टेशनों का आधुनिकरण किया जाएगा.

होगा यह बदलाव

स्टेशनों पर वेटिंग हॉल का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया में अप्रोच रोड का चौड़ीकरण, पैदल चलने वाले रास्ते वाहनों का प्रवेश, पार्किंग स्टेशन की लैंडस्कैपिंग सहित अन्य काम पर ध्यान दिया जाएगा. यह मॉडल भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. जिसमें दिव्यांग के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं होगी. महिलाओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं होंगी.एलईडी लाइट स्टेशन का नाम बोर्ड बिल्डिंग के नए भवन की जरूरत सहित अन्य चीजों की तय की जाएगी.

कहते हैं डीआरएम

मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे का कहना है कि मालदा मंडल के करीब 15 स्टेशनों का प्रपोजल भेजा गया था. जिसको अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी चयनित करने की प्रक्रिया चल रही है.अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल स्टेशनों का आधुनिकरण किया जाएगा.

रेलवे स्टेशन पर खास उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस मास्टर प्लान में 5G टावर इलेक्शन भी शामिल है. इस प्लान के तहत रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के डिब्बों की साफ सफाई करने वाले एरिया को अभी डेवलपमेंट किया जाएगा.

स्टेशन के विकास की प्रक्रिया होगी शुरू

इसको लेकर मालदा डिविजन की पीआरओ रूपा मंडल ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत स्टेशन के विकास के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.जिसमें कि आप छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ए क्लास स्टेशन की तर्ज पर कैफिटेरिया और grade-1 की बेहतर वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.कैफेटेरिया में यात्री सुविधा के साथ-साथ अब खाने-पीने के सामान के साथ-साथ स्नेक्स एवं अन्य सामग्री का भी आनंद ले सकेंगे.

टैग: भागलपुर न्यूज, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here