[ad_1]
सेक्सटॉर्शन गैंग के शिकार हो रहे थे मधुबनी के डीपीओ, घर से अब तक हैं लापता
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
मधुबनी के डीपीओ राजेश कुमार मिश्र मुजफ्फरपुर के अहियापुर से गायब हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि उन्हें सेक्सटॉर्शन गैंग ब्लैकमेल कर रही थी। वे मूल रूप से दरभंगा के लहेरिया सराय के निवासी हैं जो वर्तमान में अहियापुर में मकान बनकर रहते थे। पत्नी का कहना है कि वह बीते कई दिनों से काफी तनाव में थे। बाद में उन्हें पता चला कि वे सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे थे। न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें कोई ब्लैकमेल कर रहा था। ब्लैकमेलर दो बार 11 हजार और 21 हजार रुपये इनसे ले चुके थे। अभी फिर 50 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी। इसके लिए कॉल कर उन्हें धमकी भी दिए जा रहे थे। कॉल करने वाले खुद को अधिकारी बता रहे थे। परिजनों का कहना है कि वे लोग उन्हें उठा लेने की धमकी भी दे रहे थे।
पत्नी ने अपहरण का मामला कराया था दर्ज
पत्नी अर्चना कुमारी ने 5 फरवरी को अहियारपुर थाना में अपने पति के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और सबसे पहले उनके मोबाइल कॉल के आधार पर छानबीन शुरू कर दी। पत्नी ने बताया कि राजेश कुमार शनिवार की देर शाम में मधुबनी से घर पहुंचे। रविवार की दोपहर में खाना खाकर पैदल ही घर से निकल गए । घर के लोगों ने समझा कि वे टहलने जा रहे हैं। तभी से वह गायब हैं। टॉवर लोकेशन से पता चला है कि डीपीओ जब घर से निकले तभी उनका सरकारी नम्बर 85 44411570 बंद हुआ। दूसरा मोबाइल बीबीगंज में विकास ट्रेडर्स नामक दुकान के पास बंद हुआ। अंतिम लोकेशन बीबीगंज मिलने के बाद पुलिस टीम ने यहां कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा खंगाला। एक फुटेज में डीपीओ के कद काठी के व्यक्ति दिखे हैं। लेकिन यहां से वह फिर किधर गए इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं घर से निकलने का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें वह घर के दरवाजा और गेट से बाहर निकलते दिख रहे है।
क्या कहती है पुलिस
घटना के संबंध में नगर डीएसपी नगर राघव दयाल का कहना है कि डीपीओ राजेश कुमार मिश्र के गायब होने के बाद उनकी पत्नी अर्चना कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मधुबनी से आए कर्मचारियों से पूछताछ में डीपीओ को सेक्स टॉर्शन में ब्लैकमेल किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस हर एक बिंदुओं पर छानबीन कर उनकी खोजबीन में लगी है। फिलहाल उनका सरकारी मोबाइल नंबर 85 44411570 और उनका निजी मोबाइल नो 6203875867 और 8407079279 सभी बंद हैं।
[ad_2]
Source link