[ad_1]
Movies Where Love Was BLIND: प्यार अंधा होता है इस बात को लोग बड़ी देर से समझते हैं. और जो नहीं समझते उनके लिए हम कुछ खास फिल्में लेकर आ चुके हैं. जिसमें प्यार की कुछ ऐसी अनसुनी कहानियां सुनने को मिली हैं जो इस कहावत पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. इस रिपोर्ट में देखिए बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिसको देख आप भी बोल उठेंगे अरे…हां यार, प्यार तो सच में अंधा होता है.
लंच बॉक्स (Lunch Box)- इरफान खान (Irrfan Khan) और निमृत कौर (Nimrat Kaur) स्टारर लंच बॉक्स दो ऐसे अजनबियों की कहानी है, जो बिना मिले ही एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. लंच बॉक्स में छिपे नोट्स को पढ़कर तो यही लगता है कि प्यार अंधा होता है.
बॉडीगार्ड ( Bodyguarad): सलमान खान (Salman Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की हिट मूवी में शुमार बॉडीगार्ड की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही रही है. बिन देखे प्यार की यह कहानी अंत में ही सही लेकिन अंजाम तक जरूर पहुंची है.
डॉन (Don): शाहरुख खान (Shahrukh Khan)- प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म डॉन सुपरहिट फिल्म की लिस्ट में शुमार है. फिल्म के गानों से लेकर फिल्म की कहानी और डायलॉग दर्शकों को खूब भाए हैं. प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की लव केमिस्ट्री भी दर्शकों को प्यार अंधा होता है का फील दे जाती है.
पहेली (Paheli): शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की ये प्रेम कहानी नॉर्मल प्रेम कहानी से काफी अलग दिखाई गई है. लच्छी और किशनलाल की ये कहानी अगर अभी तक आपने ना देखी हो तो देख लीजिए, कटपुतलियों की तरह चलते चलते जिंदगी कैसे कब मोड़ पर ला खड़े, कुछ ऐसी सी है फिल्म की ये कहानी.
मैं प्रेम की दीवानी हूं ( Main Prem ki Deewani Hoon): ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बीच चल रहा यह लव ट्राएंगल स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आया. करीना प्रेम की दीवानी तो दिखीं लेकिन प्रेम नाम ने ही कन्फ्यूजन क्रिएट कर दी. आज भी फैंस इस फिल्म को बड़ी खुशी से देखना पसंद करते हैं.
[ad_2]
Source link