Home Bihar Lakhisarai: रेलवे ने क्रॉसिंग किया बंद तो बच्चों का स्कूल जाना भी हो गया बंद, जाने अब क्या है मांग?

Lakhisarai: रेलवे ने क्रॉसिंग किया बंद तो बच्चों का स्कूल जाना भी हो गया बंद, जाने अब क्या है मांग?

0
Lakhisarai: रेलवे ने क्रॉसिंग किया बंद तो बच्चों का स्कूल जाना भी हो गया बंद, जाने अब क्या है मांग?

[ad_1]

रिपोर्ट-अविनाश सिंह
लखीसराय.जमालपुर रेलखंड स्थित दैताबांध के समीप रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग क्रासिंग को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है. जिससे लय, जगदीशपुर, शोभनी, अमरपुर, लक्ष्मीपुर, खैरा, मझियामा, जगदीशपुर चंपानगर, पुनाडीह, नवकाडीह समेत दर्जनो गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. जबकि क्रॉसिंगपार कर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. रेलवे क्रॉसिंगबंद होने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों गांव की बड़ी आबादी इससे प्रभावित है. रेलवे क्रॉसिंगस्थाई तौर पर बंद होने से गांव के लोग आक्रोशित हैं और किसी तरह जान-जोखिम मे डालकर आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि समपार फाटक या फिर ओवरब्रिज दिया जाए, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके.

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण कृष्ण कुमार, भावेश कुमार, अंशु कुमार आदि बताते हैं कि उनलोगों के आवागमन का यहएकमात्र सड़क है, जो दर्जनों गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है.मार्ग बंद होने से अब हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे लाखों की आबादी परेशान है. बच्चे को स्कूल ले जाने वाली बस भी अब नहीं आ पा रही है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. वहीं आम लोगों के साथ मरीजों को भी अस्पताल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया की दशकों से लोग इसी सड़क से आवागमन कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य कोई सुगम वैकल्पिक मार्ग नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि हमलोगों की मांग है कि आवागमन के लिए ओवरब्रिज या अंडरपास की स्थाई व्यवस्था की जाए.

क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
हालांकि मार्ग को बंद करने को लेकर रेलवे अधिकारी ने भी अपनी दलील दी है. अधिकारियों का कहना है की सड़क रेल के पटरी को क्रॉस करती है. लेकिन यहीं किसी प्रकार का कोई फाटक या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. इस कारण आए दिन यहां दुर्घटना होते रहता है. इस कारण इस मार्ग को स्थाई तौर पर बंद किया गया है.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here