[ad_1]
अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. पतंगबाजी का शौक अब जानलेवा बनते जा रहा है. हाल के दिनों में चीनी मांझा से कई लोगों के घायल होने खबरें आई हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के आसमान में उड़ने वाली पक्षियों पर भी चाइनीज मांझा कहर बनकर टूट रहा है. यहां के नया बाजार स्थित एक घर की छत पर चाइनीज मांझा से घायल होकर एक बाज गिर पड़ा था. प्रकृति में संतुलन बनाने के लिए पशु-पक्षी उतने ही आवश्यक है, जितना पेड़-पौधे.
नया बाजार निवासी केपी पप्पू ने बताया कि उनके मित्र आनंद कुमार ने उन्हें छत पर मांझे से घायल होकर एक बाज के गिरने की सूचना दी. मरणासन्न अवस्था में मिले इस बाज में प्राण बाकी था. उसके गर्दन में चाइनीज मांझा फंसा हुआ था. मांझे से गर्दन कट गया था. इस कारण बाज कष्ट में छटपटा रहा था.
समय पर इलाज होने से बची बाज की जान
पप्पू ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वन विभाग के चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन को तुरंत फोन किया. जिसके बाद थोड़ी देर में वन विभाग की टीम रेस्क्यू हैंडलर के साथ नया बाजार पहुंची और घायल बाज का प्राथमिक उपचार किया. सही समय पर इलाज होने के कारण बाज की जान बच गई.
वन विभाग की टीम ने बताया कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है. यह पक्षियों के लिए मौत बनकर आसमान में घूम रहा है. उन्होंने पतंग उड़ाने वालों से अपील की कि वो चाइनीज मांझा का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करें. इससे किसी की जान जा सकती है या वो गंभीर रूप से घायल हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Chinese manjha, वन विभाग बचाव, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 27 जनवरी, 2023, 18:23 IST
[ad_2]
Source link