Home भोजपुरी आम्रपाली नहीं, ये हैं निरहुआ की रियल वाइफ, यूट्यूब क्वीन से भी हैं बेहद खूबसूरत; लाइमलाइट से रहती हैं दूर

आम्रपाली नहीं, ये हैं निरहुआ की रियल वाइफ, यूट्यूब क्वीन से भी हैं बेहद खूबसूरत; लाइमलाइट से रहती हैं दूर

0
आम्रपाली नहीं, ये हैं निरहुआ की रियल वाइफ, यूट्यूब क्वीन से भी हैं बेहद खूबसूरत; लाइमलाइट से रहती हैं दूर

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने-माने एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गायिकी और एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. उनकी और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. इनकी कैमिस्ट्री को देखकर फैंस काफी एक्साइडेट रहते हैं और लोग यूट्यूब क्वीन को ही उनकी वाइफ समझते हैं. इसकी वजह भी है कि वो हर इवेंट और फंक्शन में उनके साथ दिखती हैं. ऐसे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एक्टर रियल लाइफ में पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनका नाम एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) के साथ जुड़ा था. दोनों का पर्दे पर किया गया रोमांस लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. इसके बाद अब अक्सर एक्टर का नाम भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ जुड़ता है. उनकी वाइफ तक समझा जाता है. उनकी रियल वाइफ का नाम मंशा देवी है. इस शादी से इनके दो बच्चे आदित्य और अदिति हैं.

Nirahua's Real Children

निरहुआ की शादी साल 2000 में हई थी. मंशा देवी भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं. मगर उनकी छोटी हेटी अदिति काफी लाइमलाइट अभी से ही बटोर चुकी हैं. उन्हें बॉक्सिंग का शौक है. उनका वीडियो भी बॉक्सिंग करते हुए वायरल हो चुका है. अदिति महज 6-7 साल की ही हैं और काफी टैलेंटेड हैं. वो बेहद क्यूट भी हैं.

निरहुआ का असली परिवार

वहीं, निरहुआ के परिवार में भाई प्रवेश लाल यादव भी हैं, जो कि जुबली स्टार से छोटे हैं. वो एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले सेना में नौकरी करते थे. यहां उन्होंने करीब 4 साल की सर्विस दी है. इसके बाद उन्होंने बड़े भाई की तरह ही एक्टिंग में करियर की शुरुआत की और सेना की नौकरी को छोड़ दिया. वो भी रियल लाइफ में शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं. आज वो एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं.

Nirahua with Amrapali Dubey

‘निरहुआ रिक्शावाला’ से चमकी थी निरहुआ की किस्मत
दिनेश लाल यादव निरहुआ फिल्मों में करियर शुरू करने से पहले स्टेज शो किया करते थे. उनके बड़े पापा के बेटे और बड़े भाई विजय लाल यादव बिरहा सम्राट हैं. वहीं, प्यारेलाल यादव बेहतरीन लिरिक्स लिखने के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों में आने से पहले वो भाइयों के साथ ही स्टेज शो किया करते थे. मीलों पैदल चलकर स्टेज शो करते थे. हालांकि, वो समय आया जब उन्हें फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ में काम करने का मौका मिला और इससे उनकी किस्मत ही बदल गई थी. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस पाखी हेगड़े पहली बार नजर आई थीं और यहीं से दोनों की जोड़ी भी हिट रही थी.

आम्रपाली ने की थी निरहुआ की फिल्म से करियर की शुरुआत
वहीं, आम्रपाली दुबे की बात की जाए तो उन्होंने निरहुआ के साथ फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और यहीं से दोनों ने बैक टू बैक काम किया था. इनकी जोड़ी अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आम्रपाली फिल्मों में आने से पहले टीवी सीरियल्स में काम किया करती थीं.

टैग: भोजपुरी, Dinesh lal yadav nirahua

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here