Home Bihar ‘एक बार सांसद बना तो बड़का हो गया?’, कुर्सी को लेकर BJP के पूर्व MP से भिड़ गए JDU MLA गोपाल मंडल

‘एक बार सांसद बना तो बड़का हो गया?’, कुर्सी को लेकर BJP के पूर्व MP से भिड़ गए JDU MLA गोपाल मंडल

0
‘एक बार सांसद बना तो बड़का हो गया?’, कुर्सी को लेकर BJP के पूर्व MP से भिड़ गए JDU MLA गोपाल मंडल

[ad_1]

भागलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर सामने की कुर्सी पर बैठने के लिए भिड़ंत हो गई। जदयू एमएलए गोपाल मंडल और भाजपा नेता में टक्कर देखने को मिली। विधायक गोपाल मंडल के मुताबिक बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जेडीयू जिलाध्यक्ष को पीछे की कुर्सी पर जाने के लिए कह रहे थे, इस बात पर बहस हुई थी।

भागलपुर: आगे की कुर्सी पर बैठने के लिए गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और बीजेपी के पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। नवगछिया पुलिसलाइन में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान की घटना है। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। वहीं, इस बाबत पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को पत्र लिखकर अविलंब जांच करने और विधायक गोपाल मंडल के विरूद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

मीडियाकर्मियों को भी विधायक ने दी धमकी

वहीं, विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व सांसद के सारे आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। यही नहीं उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी चेताया। विधायक ने कहा की हम यहां के विधायक हैं और वो तो पूर्व सांसद है। मीडियाकर्मियों को पहले मेरी बाइट (पक्ष) लेनी चाहिए लेकिन चले गए उसके पास। अगर वो आरोप लग रहा है तो क्या मैं चुम्मा ले रहा हूं? विधायक ने कहा की पहले पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने ही उन्हें घर में घुसकर देख लेने की धमकी दी।

आगे की कुर्सी को लेकर MLA और पूर्व MP में विवाद

पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पूरा विवाद गणतंत्र दिवस समारोह में सामने की कुर्सी पर बैठने को लेकर था। जदयू विधायक गोपाल मंडल और जदयू के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती सामने सोफा पर बैठे हुए थे। इसी बीच पूर्व विधायक अनिल यादव आए और उन्होंने जदयू जिलाध्यक्ष को पीछे कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। जिसके बाद विधायक नाराज हो गए और दोनों के बीच कहासुनी होनी शुरू हो गई।

किसके घर पर चढ़ने की किसने दी धमकी?

धमकी के आरोपों पर भी गोपाल मंडल ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ‘हम धमकी नहीं दिए वो बोला कि तुम्हारे घर पर चढ़ेंगे। हम कुछ नहीं बोले हैं। इतना फालतू बुझते हैं? एक बार सांसद बन गया तो बड़का बन गया? ड्रम बजा रहा है। हम चार बार एमएलए बने। कितना बदमाश है, इसको एक लीटर पेट्रोल दिया करते थे। हम धमकी उसको देंगे? वो बोला कि हम घर पर चढ़ेंगे फिर हम बोले से आ जाओ मेरे घर पर। सब बात झूठ बोला है, हम कुछ नहीं बोले हैं। हम यहां के विधायक हैं, हमारा कार्यक्रम चल रहा है। तो इसमें बोलने की बात क्या है। मेरे अध्यक्ष को पीछे भेजेगा? हम कुछ बोले ही नहीं, जितना बात बोला वही सब बोला। वही बोला कि तुम्हारे घर पर चढ़ेंगे उठा लेंगे। वही बोला।

पूर्व BJP सांसद ने नवगछिया SP को लिखा पत्र

नवगछिया एसपी को लिखे पत्र में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद ने कहा कि ‘गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिसलाइन में झंडोत्तोलन के लिए गए थे। वहीं पर विधायक गोपाल मंडल भी थे। ध्वजारोहण के बाद अपनी दबंगता दिखाते हुए गाली देना शुरू किए। अपने अंगरक्षक का रिवॉल्वर लेकर मुझे मारने के लिए दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर उठा लेंगे। अत: आपसे आग्रह है कि पुलिसलाइन में जांच कराकर उचित कार्रवाई करें।

मैंने PM के खिलाफ कुछ नहीं बोला- JDU MLA

पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के आरोपों पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के बारे में क्यों बोलेंगे भाई? कहीं कुछ हम नहीं बोले हैं। हां, तू-तू, मैं-मैं हुआ। मैंने भी चैलेंज किया। मौका लगता तो मारपीट होता लेकिन बीच-बचाव हो गया।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here