[ad_1]
हाइलाइट्स
दुल्हन के सोलह श्रृंगारों में से एक है मेहंदी लगाना
मुजफ्फरपुर में तेजी से बढ़ रही 3D मेहंदी डिजाइन की मांग
दुल्हन के घर पर जाकर भी मेहंदी लगाने की सुविधा है उपलब्ध
रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना, आएंगे तेरे सजना… जी हां! दुल्हन के सोलह श्रृंगारों की चर्चा तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि मेहंदी लगाना भी सोलह श्रृंगारों में से एक है. इसे बेहद शुभ और दांपत्य जीवन की खुशहाली से भी जोड़कर देखा जाता है. यही कारण है कि जब तक हाथों में मेंहदी न लग जाए, हर दुल्हन का श्रृंगार अधूरा माना जाता है.
पुराने समय से आज तक किसी भी शुभ काम से पहले सुहागन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं. ऐसी मान्यता भी है कि नई-नवेली दुल्हन के हाथों में मेहंदी का रंग जितना अधिक गाढ़ा रचता है, उसका पति उससे उतना ही ज्यादा प्यार करता है. अब जबकि शादी का सीज़न शुरू हो चुका है, तो आज हम आपको बताते हैं कि मुजफ्फरपुर के बाजार में 3D मेहंदी किस कदर दुल्हनों को पसंद आ रहा है.
डिजाइनर मेहंदी का रेट
आमतौर पर आपने मेहंदी से हाथों पर डिजाइन बनाते तो देखा ही होगा, लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर में 3डी मेहंदी का क्रेज है. दरअसल, 3डी मेहंदी में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर मेहंदी के माध्यम से हाथ पर उकेरी जाती है. साथ ही इसमें मौजूद डिजाइन निखार के साथ उभरती और दिखती है. मुजफ्फरपुर में मेहंदी लगाने वाले डिजाइनर दुल्हनों के हाथ में मेहंदी लगाने के लिए 2500 से 21000 रुपये तक लेते हैं.
दुकान के साथ-साथ घर पर भी मेहंदी लगवाने की है सुविधा
मुजफ्फरपुर के कल्याणी स्थित शुक्ला मार्केट के रवि मेहंदी एंड टैटू आर्टिस्ट शॉप के ऑनर और मेहंदी डिजाइनर रवि बताते हैं कि उनकी दुकान पर मेहंदी लगाई जाती है. इसके अलावा अगर किसी दुल्हन को उसके घर पर ही मेहंदी लगवाने की सुविधा चाहिए होती है तो हम लोग उनके घर पर भी डिजाइनर भेजते हैं. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को शुक्ला मार्केट स्थित उनकी दुकान पर बुकिंग करानी होती है.रवि बताते हैं कि वह उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं, कुछ साल पहले बिहार काम करने आए और यहीं के होकर रह गए. मुजफ्फरपुर में दुल्हनों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए उनके साथ चार अन्य लोग भी काम करते हैं.
बढ़ रहा 3D मेहंदी लगाने का क्रेज
रवि बताते हैं कि उन्होंने अब तक 1000 से ज्यादा महिलाओं और दुल्हनों के हाथों पर मेहंदी लगाई है. एक सीज़न में 50 से 60 और दुल्हन और महिलाओं के हाथ में मेहंदी लगा देते हैं. ऐसे में उनकी ठीक-ठाक कमाई हो जाती है. रवि बताते हैं कि पहले तो दुल्हन उन्हीं लोगों से फरमाइश करती थी कि कोई अच्छा सा डिजाइन बना दे, लेकिन अब दुल्हन भी डिजाइन लेकर आती है और अपने पसंद का मेहंदी लगवाती हैं. वह बताते हैं कि इन दिनों सामान्य के साथ-साथ 3D मेहंदी लगाने का डिमांड मुजफ्फरपुर में खूब देखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 22 जनवरी, 2023, 13:35 IST
[ad_2]
Source link