[ad_1]
Akhilesh Yadav and Tejashwi Yadav: नई दिल्ली में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई। दिवंगत शरद यादव के घर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दोनों के बीच ये छोटी सी मुलाकात हुई। जानकार इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मान रहे है।
हाइलाइट्स
- अखिलेश और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात का वीडियो वायरल
- दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात भविष्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण
अखिलेश और तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात का वीडियो वायरल
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों नेता कुछ सेकेंड के खड़े-खड़े एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे है। कुछ ही सेकेंड के लिए हुई बात के दौरान दोनों नेताआंे के बीच काफी अपनापन नजर आया। वायरल वीडियो में दोनों के बीच हुई बातचीत स्पष्ट नहीं स्पष्ट नहीं सुनाई दे रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जल्द ही आपस में फिर मुलाकात पर सहमति जता रहे है। ये मुलाकात ज्यादा देर के लिए इसलिए नहीं हो पाई कि अखिलेश यादव दिवंगत शरद यादव को श्रद्धांजलि देकर उनके घर से बाहर निकल रहे थे, वहीं तेजस्वी यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे थे।
दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात भविष्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण
लोकसभा में सीटों की संख्या के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश और बिहार केंद्र में किसी भी दल या गठबंधन की सरकार बनाने में काफी निर्णायक होता है। ऐसे में अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के बीच हुई ये छोटी सी मुलकात भविष्य में एक बड़े निर्णय लेने में मददगार सिद्ध हो सकती है। फिलहाल समाजवादी पार्टी आरजेडी दोनों ही केंद्र से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में यदि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी और आरजेडी के बीच किसी तरह की राजनीतिक सहमति बन पाती है, तो इससे पूरे देश की राजनीति प्रभावित होगी। हालांकि बिहार में जिस तरह से आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में है, वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपने बलबूते बीजेपी से टक्कर लेना चाहती है, ऐसे में किस तरह से आपसी सहमति बन पाएगी, इस संबंध में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link