[ad_1]
बांका. भाभी के साथ अवैध संबंध रखने में बाधक बनने पर एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसी सजा (Wife Murder) दी जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाये. हत्या की घटना को पति ने तेज धारदार हथियार से न केवल अंजाम दिया बल्कि साक्ष्य मिटाने की नियत से शव के कई टुकड़े कर दिए (Brutal Murder) और बोरी में बंद कर नदी के किनारे गड्ढे में भी दफना दिया. हत्या की निर्मम वारदात बिहार के बांका जिले से है जहां पुलिस को शव की बरामदगी के लिए नदी की खाक छाननी पड़ी.
बांका जिले के धोरैया थाना के ताहिरपुर में हुई इस घटना में मृतका रीमा देवी है वहीं हत्यारा पति का नाम हेमंत यादव है. घटना की जानकारी पुलिस को मृचका के मायके जो भगलपुर के संहौला थाना के महेशपुर में है के लोगों ने फोन पर दी थी. हत्या की इस घटना के बाद से आरोपी पति सहित अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और घटनास्थल पहुंचकर कर साक्ष्य के आधार पर शव की खोज की.
पुलिस ने गांव जे किनारे स्थित गहरा नदी के किनारे गड्ढा खोदकर कर बोरा में बंद शव को बरामद किया. बताया जा रहा है कि हेमंत यादव का किसी महिला से अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर घर में हमेशा विवाद होता रहता था जिसको लेकर कई बार ससुराल और मायके वालों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के लोगों के दबाव में पंचायती भी हुई लेकिन मामला शांत नहीं हुआ बल्कि बढ़ता ही गया. इस विवाद का दुष्परिणाम पत्नी की हत्या के रूप में देखने को मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घर और नदी के पास इकट्ठा हुई. बाद में काफी मुश्किल से पुलिस बोरे में बंद शव को मिट्टी भरे गड्ढे से निकलवाकर अपने कब्जे में लिया. पुलिस इस केस में मायके वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी में है. इस बाबत धोरैया थनाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि घटना के बाद से परिजन और आरोपी फरार हैं. मृतका के मायके के लोगों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिराफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
आपके शहर से (बांका)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बांका समाचार, बिहार के समाचार
[ad_2]
Source link