Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर अधेड़ की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर अधेड़ की गोली मारकर हत्या

0
मुजफ्फरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर अधेड़ की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर । मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मनोहर साह (50) के रूप में हुई है। उसके पास रखे पांच लाख रुपये सुरक्षित हैं। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

महना कर्बला में हुई घटना में लूटपाट का विरोध करने पर हत्या करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा कि मनोहर ने शनिवार को जमीन बेचने के लिए खरीदार से पांच लाख रुपये लिए थे। माना जा रहा कि इसी राशि की लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी गई।

फरार आरोपित पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

गायघाट, संस : थाना क्षेत्र के कुंहरौल गांव में पुलिस ने सात वर्ष से फरार चल रहे हत्या के आरोपित पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक दो जनवरी 2015 में रंजिश में कुंहरौल गांव में गणेशी राय की हत्या कर दी गई थी।

उसके पुत्र अरुण राय ने पड़ोस के विनय राय पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद से आरोपित पुलिस की पकड़ से फरार है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है।

शव बरामदगी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

गायघाट, संस : मोहम्मदपुर सुरा में बुजुर्ग के शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसके पुत्र मनोज राय ने प्राथमिकी में गांव के ही अरुण राय, सुनील राय समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसमें पुरानी दुश्मनी का आरोप लगाया है।

औवैसी पर हमले की हो उच्चस्तरीय जांच

मुजफ्फरपुर : आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के जिला संयोजक मोहम्मद मोकीम ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवैसी पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि औवैसी पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। इसलिए इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। उनके जान का खतरा है इसलिए उनको आवश्यक सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए।

 

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here