[ad_1]
यहां पत्नी ने प्रेम के नाम पर पति को पीट दिया, वहां पत्नी ने पुराने प्रेमी के लिए दे दी जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में एक पत्नी ने प्रेम के नाम पर अपने पति को ही पीट दिया, जबकि एक दूसरे मामले में पत्नी ने पुराने प्रेमी के लिए दे जान दी। पहला मामला नवादा जिला के नगर थाना क्षेत्र भदौनी का है जहां पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पति बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित पति टिंकू कुमार ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में कौआकोल निवासी नीतू कुमारी से हुई थी। वह दिल्ली में कारपेंटर का काम किया करता था। नीतू का टिंकू के एक दोस्त करन मिस्त्री के साथ अवैध संबंध चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर टिंकू दिल्ली से वापस घर लौट गया। लौटने पर जब उसने अपनी पत्नी नीतू देवी से पूछताछ किया तो पत्नी हल्ला-गुल्ला करने लगी। इसी क्रम में नीतू और टिंकू के बीच हाथापाई होने लगी और नीतू ने टिंकू पर हमला कर दिया जिसमें टिंकू का सिर फट गया। लहू-लूहान स्थिति में पड़ोसियों ने टिंकू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित टिंकू कुमार ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी घटना औरंगाबाद की है जिसमें सहूद अंसारी की पत्नी सुल्ताना परवीन ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर लिया। इस बावत सुल्ताना परवीन के ससुर का आरोप है कि उनके बेटे सहूद ने सुलताना को अपने पुराने आशिक के साथ फोन पर बात करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद उसका मोबाइल उसने छीन लिया। मोबाइल छीन जाने के बाद से वह मोबाइल के लिए अपने पति से झगड़ा किया करती थी। एक माह पहले भी जब वह गांव गई थी तब सास-ननद से झगड़ा कर वापस औरंगाबाद आ गई थी। इसी झगड़े और मोबाइल नही मिलने से पुराने प्रेमी से बात नही होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वही मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को कार और सोने के चेन की मांग को लेकर सुलताना परवीन को प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने ख़ुदकुशी कर ली। फ़िलहाल पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link