Home Bihar Love Jihad: मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती तो जाकिर से रौशन बना शातिर फिर शादी का झांसा देकर किया रेप

Love Jihad: मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती तो जाकिर से रौशन बना शातिर फिर शादी का झांसा देकर किया रेप

0
Love Jihad: मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती तो जाकिर से रौशन बना शातिर फिर शादी का झांसा देकर किया रेप

[ad_1]

हाइलाइट्स

लव जिहाद का ये मामला बिहार के बगहा से जुड़ा है
आरोपी का घर पता करते-करते पीड़िता उसके गांव आ पहुंची है
पुलिस इस मामले की तफ्तीश में लगी है

बगहा. बिहार में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है. दूसरे संप्रदाय के एक शख्स ने हिन्दू बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मंदिर में शादी भी रचा ली. शादी के बाद ट्रेन से घर के लिए रवाना भी हुआ लेकिन वो अपनी प्रेमिका को रास्ते मे छोड़कर भाग निकला. प्रेमी की तलाश में प्रेमिका आरोपी के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गांव पहुंच गई हैं. प्रेम में रौशन बनकर लड़की को फंसाने वाले आरोपी का असली नाम जाकिर मियां है. उसने नाम और धर्म बदलकर कोडरमा की युवती से मंदिर में शादी भी कर ली.

जब रौशन के जाकिर बनने की पोल खुली तो आधे रास्ते में ही प्रेमिका को छोड़कर वो फरार हो गया. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी का रहने वाले आरोपी जाकिर की पुलिस तलाश कर रही हैं. मंदिर में रौशन कुमार बनकर जाकिर पर शादी करने का भी आरोप है. प्रेमिका के साथ होटल में आरोपी रात भी गुजारता रहा. घर लौटने के दौरान लखनऊ गोरखपुर के बीच ट्रेन से उतरकर जाकिर भाग निकला. अब पीड़िता आरोपी की तलाश कर उसके घर पहुंची है. वाल्मीकिनगर थाने में पहुंचकर प्रेमिका अस्मत लूटने पर इंसाफ़ की मांग कर रही है.

वाल्मीकीनगर थाना के भेड़ीहारी चौक पर झारखंड की एक युवती सुबह-सुबह पहुंची. दरअसल लड़की करमहा गांव के एक युवक की तलाश में पहुंची थी. पीड़ित युवती का कहना है की कुछ माह पूर्व उसके मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से दो तीन कॉल आया था. रात में जब उसने कॉल बैक किया तो अहमदाबाद रहने वाले एक युवक से बातचीत शुरू हुई. उस समय उस युवक ने अपना नाम रौशन बताया. बातचीत कुछ दिनों में प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गया. उसके बाद युवक ने उसको तीन जनवरी को रो-गाकर और जान देने की धमकी देकर दिल्ली बुलाया.

जब वह दिल्ली पहुंची तो वो वहां नहीं मिला और फिर उसने अहमदाबाद बुला लिया. अहमदाबाद पहुंचकर दोनों एक होटल में रुके और फिर शादी का वादा करने के उपरांत दोनों में शारीरिक संबंध भी बना. इसके दूसरे दिन दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शादी के बाद युवक उसे अपने गांव भेड़ीहारी करमावा गांव लेकर चलने की बात कह ट्रेन से लेकर आने लगा. इस दौरान लखनऊ-गोरखपुर के बीच उसे ट्रेन में छोड़कर ही फरार हो गया.

पीड़िता लड़की का कहना है की ट्रेन के सफर के दौरान उसने उसका मोबाइल लेकर शादी का सारा फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की. वह ट्रेन से कूदने जा रही थी तो सफर कर रहे लोगों ने बचा लिया. उसके बाद आरोपी जाकिर के मामा से उसके घर का पता पूछकर वह यहां पहुंची है. उसका कहना है की वह लड़का के साथ रहना चाहती है लेकिन लड़के ने उसके साथ धोखा किया है.

मामला के सामने आने के बाद वाल्मीकिनगर पुलिस भी हरकत में आई है. वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष शशिशेखर चौहान ने बताया कि मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच कर रही है. अभी तक पीड़िता की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आरोपी युवक जाकिर के पिता सलमान गद्दी पीड़िता को समझाकर मामले के समाधान की कोशिश में जुटे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, लव जिहाद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here