[ad_1]
Hritik Roshan Birthday: नंदन महतो बिहार से बड़े सपने लेकर मुंबई आए थे. संघर्ष सिखाने वाली फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें भी धक्के खाने पड़े. मगर जूही चावला के यहां काम मिल गया. वे जूही के स्पॉट ब्वॉय बन गए. लंबे अर्से तक जूही चावला के साथ रहे. फिर उनकी शादी हो गई, तो नंदन को ‘रौशन फैमिली’ का साथ मिला. हृतिक रौशन की तब पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ आ रही थी. नंदन अब हृतिक के लिए काम करने लगे. आज जब हृतिक रोशन 49वां बर्थडे मना रहे हैं, तो नंदन महतो के साथ उनकी एक कहानी के बारे में जानना लाजिमी है. नंदन महतो के लिए हृतिक सिर्फ एक एक्टर या उनके ‘बॉस’ भर नहीं है, नंदन उन्हें ‘भगवान’ मानते हैं. हृतिक रोशन को भगवान क्यों मानते हैं नंदन, इसकी कहानी बड़ी रोचक है.
फिल्म इंडस्ट्री में कई साल बिताने और बड़े स्टार के साथ काम करने के बाद नंदन महतो ने खुद भी फिल्म निर्माण की योजना बनाई. योजना पहले भोजपुरी फिल्मों के निर्माण की थी, मगर दोस्तों ने हिंदी में बनाने की सलाह दी. स्टार कौन होगा? इस सवाल का जवाब नंदन के पास पहले से था. उनकी पहली पसंद हृतिक रौशन थे. फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर जूही चावला का नाम भी तय था. एक और नाम नंदन की फिल्म से जुड़ा, जिन्हें हम और आप कटरीना कैफ के नाम से जानते हैं. नंदन महतो की इस फिल्म का नाम था ‘मैं कृष्णा हूं’. यह एनिमेशन फिल्म है, जिसके निर्माण की कहानी साल 2013 की है.
‘मैं कृष्णा हूं’ में सबने फ्री में किया काम
इसी फिल्म निर्माण के दौरान मीडिया से बातचीत में नंदन महतो ने कहा था कि हृतिक रौशन उनके लिए भगवान सरीखे हैं, जो एक बार कहने पर फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ में काम करने को तैयार हो गए. वह भी बिल्कुल मुफ्त में. जी हां, ऋतिक रोशन ने अपने स्पॉट ब्वॉय की फिल्म में फ्री में काम करने का वचन दिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नंदन की इस फिल्म में उनके चहेते सभी स्टार्स ने फ्री में काम किया. खुद हृतिक रौशन ने कहा भी था कि नंदन उनके साथ 10 साल से ज्यादा समय से जुड़े हैं. काम के प्रति नंदन महतो के लगाव को देखते हुए हृतिक ने नंदन को इंडस्ट्री का सबसे मेहनती स्पॉट ब्वॉय करार दिया. साथ ही यह भी कहा कि इसी लगाव के कारण वे नंदन की एनिमेशन फ्लिक ‘मैं कृष्णा हूं’ में काम करने के लिए तैयार हो गए.
कटरीना कैफ भी हो गईं तैयार
बॉलीवुड में आने के साथ ही नंदन महतो को सबसे पहले जिस स्टार का साथ मिला, वह थीं जूही चावला. जूही के साथ नंदन बतौर स्पॉट ब्वॉय जुड़े थे. लिहाजा जब उन्होंने अपनी फिल्म बनाई तो इसमें जूही को कास्ट करना उनकी दिली ख्वाहिश थी. कटरीना कैफ भी नंदन महतो की इस फिल्म में काम करने को राजी हुईं. इस काम में साथ दिया प्रोमिला हंटर ने. कटरीना कैफ की सहयोगी प्रोमिला हंटर भी नंदन महतो की इस फिल्म की सह-निर्माता थीं. उन्होंने ही कटरीना को इस फिल्म के लिए राजी किया. हृतिक और जूही के साथ-साथ काम एनिमेशन फिल्म में काम करने के लिए कटरीना भी तैयार हो गईं.
भोजपुरी फिल्में भी बनाई हैं नंदन ने
नंदन महतो ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्शन का काम भी किया है. मगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जैसा आनंद उन्हें भोजपुरी फिल्मों में नहीं आया. इसलिए जब उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म बनाने की योजना बनाई, तो ‘मैं कृष्णा हूं’ का आइडिया आया. बकौल नंदन महतो, पहले तो यह उम्मीद नहीं थी कि हृतिक इसके लिए तैयार होंगे. मगर अपने स्पॉट ब्वॉय की चाहत का हृतिक ने मान रखा और इस एनिमेशन फिल्म में काम करने को राजी हो गए. नंदन महतो ने बताया कि हृतिक रोशन ने उनकी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद आने का समय निकालने में कभी हिचकिचाहट नहीं दिखाई. एक फिल्म स्टार के अपने स्पॉट ब्वॉय से इस लगाव को नंदन बड़ी शिद्दत से याद करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: मनोरंजन विशेष, शहर से रोशन
पहले प्रकाशित : 10 जनवरी, 2023, 13:39 IST
[ad_2]
Source link