Home भोजपुरी ‘मैं तो उनके पास बैठती ही नहीं थी…’ पवन सिंह को लेकर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा, जानें पूरा मामला

‘मैं तो उनके पास बैठती ही नहीं थी…’ पवन सिंह को लेकर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा, जानें पूरा मामला

0
‘मैं तो उनके पास बैठती ही नहीं थी…’ पवन सिंह को लेकर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा, जानें पूरा मामला

[ad_1]

भोजपुरी में बहुत कम समय में ही अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) इन दिनों बैक टू बैक अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत खेसारी लाल यादव के गाने ‘परदेसिया’ से की थी. इसके बाद उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू, पवन सिंह और फिर अब रितेश पांडे के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है. ऐसे में अब उन्होंने पवन सिंह के साथ काम करने का अपना अनुभव News18 Hindi के साथ शेयर किया है. पिछले दिनों पावरस्टार पर महिलाओं की इज्जत ना करने का आरोप लगाया था. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा…

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस श्वेता महारा भोजपुरी में अपना सिक्का जमा रही हैं. वो इंडस्ट्री में कम समय में ही बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. इसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) जैसे स्टार्स शामिल हैं. ऐसे में अब श्वेता महारा से इंटरव्यू में पवन सिंह के व्यवहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि ‘जो इज्जत देगा उसे इज्जत मिलेगी’. भोजपुरी पावरस्टार पर महिलाओं की इज्जत ना करने के आरोपों के बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि सबका अपना-अपना अनुभव है. पवन सिंह के साथ मैंने चार-पांच प्रोजेक्ट्स में काम किया है और इस दौरान मैंने उनको जितना जाना है कि वो काफी फ्रैंक और मस्तमौला इंसान हैं. वो सेट पर काफी मस्ती करते हैं. जब मैं उनके साथ पहली बार काम करने गई थी तो उनसे काफी डरी हुई थी क्योंकि वो काफी सीनियर एक्टर हैं और लोगों ने भी काफी भौकाल बना रखा था कि वो काफी गुस्से में रहते हैं ऐसा है वैसा है.’

श्वेता आगे कहती हैं, ‘वो मेरे सीनियर एक्टर हैं तो मैं उनका इज्जत करती हूं और वो डर भी इज्जत वाला ही था. मैं उनके पास बैठती ही नहीं थी आते थे तो भाग जाती थी.’ भोजपुरी एक्ट्रेस पवन की खासियत के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘मुझे उनकी एक चीज बहुत अच्छी लगती है कि वो कभी चुगलियां नहीं करते हैं. बाकी सब एक्टर्स ऐसा करते हैं मगर उनमें ऐसा नहीं है.’ पवन सिंह महिलाओं को इज्जत नहीं करते हैं पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘देखिए जहां तक रही बात इज्जत की तो अगर इज्जत करोगे तो इज्जत मिलेगी. अगर आपको लग रहा है कि इज्जत नहीं मिल रही है तो उसके पास क्यों जा रहे हो. अपने काम से काम भर मतलब रखिए. अब अपना काम करिए और घर आइए क्यों लगना किसी के मुंह.’

यामिनी सिंह ने लगाया था पवन सिंह पर ये आरोप
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में पवन सिंह को लेकर खुलासा किया था कि महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं. इस बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने उनके साथ काम की हुई एक्ट्रेस से कहा था कि गीता पर हाथ रखकर कसम खाकर कहें कि उन्होंने किसको इज्जत दी है? उनके इस बयान के बाद काफी बड़ा विवाद भी छिड़ गया था. अब इसी बीच उनके इसी बयान को लेकर श्वेता महारा ने अपना रिएक्शन दिया है और पवन को एक बेहतरीन इंसान बताया है.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri Cinema, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here