Home Bihar मदरसों में CBSE और ICSE बोर्ड की पढ़ाई शुरू करवाएंगे नीतीश कुमार? जानिए क्यों

मदरसों में CBSE और ICSE बोर्ड की पढ़ाई शुरू करवाएंगे नीतीश कुमार? जानिए क्यों

0
मदरसों में CBSE और ICSE बोर्ड की पढ़ाई शुरू करवाएंगे नीतीश कुमार? जानिए क्यों

[ad_1]

Madrasa Politics in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं। 5 जनवरी को शुरू हुई इस यात्रा के तहत नीतीश कुमार रविवार को सिवान पहुंचे और उन्होंने वहां उन्होंने कहा कि मदरसों की शीशी सुधारने और उसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई प्रकार के काम कर रही है।

nitish kumar
फाइल फोटो
नीलकमल, पटना: बिहार की जनता की समस्या को जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। सिवान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां मदरसा इस्लामिया अरबिया नईमियां में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले मदरसा के शिक्षकों को वेतन नहीं मिलता था। अब मदरसों के शिक्षकों को वेतन भी मिल रहा है और मदरसों का तकनीकी विकास भी हो रहा है।

मदरसों में हॉस्टल की सुविधा को लेकर नीतीश ने क्या कहा

समाधान यात्रा के दौरान सिवान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने मदरसों की स्थिति सुधारने और उसको आगे बढ़ाने के लिए कई प्रकार के काम किए हैं और वो आगे भी काम करते रहेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अब मदरसों में बेहतर ढंग से पढ़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि मदरसों में अब विज्ञान की पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को मदरसों में पढ़ाई और हॉस्टल की सुविधा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे दिया है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहा था कि वक्फ बोर्ड के पास काफी जमीन पड़ी है। उन्होंने वक्त बोर्ड से कहा था कि वह जमीन उपलब्ध करा दें ताकि सरकार उस पर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करा सके।
बिहार की राजनीति के सबसे धुरंधर खिलाड़ी अपनी ही राजनीति से घिरे, आखिर ये प्लान किसका है?

क्या मदरसों में सीबीएसई या आईसीएसई की पढ़ाई शुरू होगी?- BJP

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि मदरसों को अपग्रेड किया जाएगा। मदरसों को प्रमोट कर वहां हॉस्टल भी खोले जाएंगे। निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि क्या वह मदरसों में सीबीएससी (CBSE) या आईसीएससी (ICSE) बोर्ड की पढ़ाई भी शुरू करने वाले है ? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह भी बताना चाहिए कि क्या मदरसा में अन्य सामान्य बच्चे भी पढ़ सकते हैं ? निखिल आनंद ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है मदरसा एक धार्मिक केंद्र है और बीजेपी को धार्मिक केंद्र से दिक्कत नहीं है। क्योंकि यह समाज की भलाई के लिए होता है।
कभी समाज सुधारक तो कभी PM बनना चाहते हैं नीतीश कुमार, क्या काफी कन्फ्यूज्ड हैं ?

कई मदरसों में दिया जाता है कट्टरपंथियों को बढ़ावा- BJP

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि दुख तब होता है जब कट्टरपंथी ताकतों को खड़ा करने के लिए मदरसों का इस्तेमाल कट्टरता सेंटर के तौर पर किया जाता है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि जो भी मदरसे राज्य सरकार से ग्रांट लेते हैं, उन मदरसों में किस तरह की पढ़ाई हो रही है और वहां किस प्रकार के बच्चे पढ़ने आ रहे हैं, इसकी जांच जरूर होनी चाहिए। इसके अलावा राज्य के अंदर कई मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे हैं। बिहार में कई ऐसे मदरसे चल रहे हैं जो सरकार के संज्ञान में भी नहीं है क्योंकि वह रजिस्टर्ड नहीं हैं। राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे मदरसों की तलाश कर उन्हें रजिस्टर्ड कराएं, यह भी जांच कराएं की वहां किस स्तर की शिक्षा दी जा रही है। सरकार यह सुनिश्चित करें कि उन मदरसों में धार्मिक दुर्भावना फैलाने और कट्टरपंथियों को बढ़ावा देने का काम ना हो सके।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here