[ad_1]
रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर: अगर आप मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी के छात्र हैं तो आपके लिए अहम खबर है. असल में यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रम एक साथ कराए जा रहे हैं. छात्र-छात्राओं की परीक्षा से लेकर अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है. परीक्षा की बात की जाए तो पोस्ट ग्रेजुएशन के सत्र 2019-21 सेमेस्टर थर्ड की 5 जनवरी को दूसरी पाली में होने वाले पेपर- दर्शन शास्त्र सीसी-13 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और इसी विषय की परीक्षा अब 9 जनवरी को दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच होगी.
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 5 जनवरी को पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र 2019-21 सेमेस्टर थ्री के प्रथम पाली में ग्रुप ए एवं सी के पेपर सीसी- 13 की परीक्षा ली गई. इसमें 290 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 55 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी एवं डी (दर्शनशास्त्र विषय को छोड़कर) के पेपर सीसी-13 में कुल 231 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 65 अनुपस्थित रहे.
अतिथि शिक्षकों के लिए हो रहे इंटरव्यू
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अतिथि शिक्षकों को लेकर तीसरे चरण की इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जहां 5 जनवरी यानी गुरुवार को विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अर्थशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों की इंटरव्यू लिया गया. कुल 27 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसी क्रम में 6 जनवरी यानि शुक्रवार को भौतिकी और बॉटनी विषय के अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिये जाएंगे. मुंगेर विश्वविद्यालय ने 20 विषयों के इंटरव्यू का आयोजन किया है. इनके ज़रिये 245 अतिथि शिक्षकों को बहाल किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: परीक्षा स्थगित, मुंगेर खबर
प्रथम प्रकाशित : 06 जनवरी, 2023, 09:11 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link