Home Bihar Darbhnaga Weather: दरभंगा में कड़ाके की ठंड लगातार जारी, फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं

Darbhnaga Weather: दरभंगा में कड़ाके की ठंड लगातार जारी, फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं

0
Darbhnaga Weather: दरभंगा में कड़ाके की ठंड लगातार जारी, फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. ठंड का प्रकोप दरभंगा जिले में लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इस कपकपाती ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. पूसा मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ.गुलाब सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी दरभंगा का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं.

कहा जा राह है कि पछिया हवा के साथ कंकनी बढ़ने के भी आसार हैं . कुछ दिनों तक धूप ना के बराबर लोगों को दिखेगा. तापमान में आई भारी गिरावट के कारण बढ़ी कंकनी से बच्चे और बूढ़े परेशान हैं. कामकाजी लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जिले में पूरे दिन घना कोहरा छाया रहता है.  स्थानीय लोगों की मानें तो कब दिन से शाम ढल जाता है पता नहीं चलता.

बीते कई दिनों से नहीं दिखे सूर्य भगवान
इस कड़ाके के ठंड में एकमात्र सहारा अलाव का है. वह भी प्रशासनिक स्तर पर सभी जगह मुहैया नहीं कराई गई है. लोग खुद से व्यवस्था कर ठंड से लड़ाई लड़ रहे हैं. पूरे दिन या तो लोग आग के पास बैठे रहते हैं या फिर अपने घरों में दुबके रहते हैं. सड़कों पर यातायात भी प्रभावित होता दिख रहा है. स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है. वही ठंड के कारण बुजुर्गों की भी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है. महिलाओं को घरों में अलाव के सहारे समय गुजारना पड़ रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 05 जनवरी, 2023, 08:46 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here