[ad_1]
08:37 पूर्वाह्न, 28-दिसंबर-2022
मुजफ्फरपुर वार्ड 35 पर वोटिंग
– फोटो : Amar Ujala Digital
बिना मास्क के नजर आ रहे वोटर और मतदानकर्मी
बिहार निकाय चुनाव में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। मतदानक्रेंद्रों पर न तो मतदानकर्मी और न ही वोटर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नजर आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर के वार्ड 35 में भी वोटर और मतदानकर्मी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ रहे हैं।
08:30 पूर्वाह्न, 28-दिसंबर-2022
बूथों के अंदर बिजली गुल
बिहार के कई शहरों से बूथों के अंदर अंधेरे में मतदानकर्मियों के बैठने की सूचनाएं आ रही हैं। वोटरों को ईवीएम के पास भी कम रोशनी मिल रही है।
08:25 पूर्वाह्न, 28-दिसंबर-2022
मतदान केंद्र पर वोटर की लगी लंबी लाइन
– फोटो : Amar Ujala Digital
बेगूसराय में वोटिंग के लिए लंबी लाइन
कड़ाके की सर्दी के बावजूद वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बेगूसराय में सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए लंबी लाइन लग गई है। मतदाता स्वेटर, जैकेट और शॉल ओढ़कर मतदान केंद्र पर उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं।
07:04 पूर्वाह्न, 28-दिसंबर-2022
चेयरमैन पद के उम्मीदवार को मारी गोली
सीवान में वोटिंग से कुछ घंटे पहले अपराधियों ने एक प्रत्याशी को गोली मार दी। घायल की पहचान पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है। घायल नगर निगम चुनाव में चेयरमैन पद के उम्मीदवार है। रात साढ़े 12 बजे आंदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घेर कर पिंट कुशवाहा को गोली मार दी। प्रत्याशी रात में लोगों से संपर्क करने निकला था। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी ने वोटरों को पायल और पैसा बांटने का विरोध किया था, इसी के चलते उसे गोली मार दी गई।
11:07 अपराह्न, 27-दिसंबर-2022
Bihar Nagar Nikay Chunav Live: सीवान में वोटिंग से पहले प्रत्याशी को मारी गोली, पैसा बांटने का किया था विरोध
बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। ठंड का असर मतदान केंद्रों पर भी देखने को मिल रहा है। मतदाता धीरे-धीरे बूथ पर पहुंच रहे हैं। सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी बूथ पर दंडाधिकारी, क्यूआरटी, पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर लाइव वेवकास्टिंग से निगरानी की जा रही है।
23 जिलों के 68 नगर निकायों में वोटिंग
दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों के 68 नगर निकायों में वोटिंग होने जा रही है। इनमें 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद् और 49 नगर पंचायत हैं। चुनाव के लिए 7088 बूथ बनाए गए हैं। इस बार पहली दफा वोटर सीधे मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद (नगर निगमों में मेयर व डिप्टी मेयर) चुन रहे हैं। पहले चरण में यह प्रयोग हो चुका है।
गया के डोभी और फतेहपुर में 3 बजे तक ही वोटिंग
दूसरे चरण के मतदान में गया जिले के डोभी और फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही मतदान होगा। शेष सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। शुक्रवार 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। वोटर खुद मतदान संबंधित जानकारी निकाल सकते हैं। इस चरण के लिए नाम वापसी के बाद दूसरे दौर के 14 प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं।
किसी तरह की गड़बड़ी पर कंट्रोल रूम में फोन करें
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है। बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाताओं का सत्यापन करवाया जाना है। इस व्यवस्था के तहत अगर कोई मतदाता दोबारा वोट डालने आते हैं तो उनकी पहचान हो जाएगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी या इलाके में किसी तरह के अफवाह की सूचना पर कंट्रोल रूम (18003457243) को फोन कर सूचित करें।
महिला वोटिंग ज्यादा होने की उम्मीद
कुल मतदाता- 61,94,826
पुरुष मतदाता- 32,60,259
महिला मतदाता- 29,34,317
अन्य मतदाता- 250
68 सीटों पर सीधे वोटर चुनेंगे मुख्य और उप मुख्य पार्षद
कुल पद- 1665
वार्ड पार्षद- 1529
उप मुख्य पार्षद- 68
मुख्य पार्षद- 68
प्रत्याशियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा
कुल प्रत्याशी- 11,127
पुरुष उम्मीदवार- 5,154
महिला उम्मीदवार- 5973
पुरुष प्रत्याशियों में उप मुख्य पार्षद पर ज्यादा जोर
कुल पुरुष प्रत्याशी- 5154
वार्ड पार्षद प्रत्याशी- 4345
उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी- 443
मुख्य पार्षद प्रत्याशी- 366
महिला प्रत्याशियों में मुख्य पार्षद पर ज्यादा जोर
कुल महिला प्रत्याशी- 5973
वार्ड पार्षद प्रत्याशी- 5085
उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी- 392
मुख्य पार्षद प्रत्याशी- 496
[ad_2]
Source link