Home Entertainment Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता बाहर आते ही 6-7 घरवालों पर भड़के, बोले- मुझे टारगेट किया गया, 3-4 हफ्ते रुक सकता था

Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता बाहर आते ही 6-7 घरवालों पर भड़के, बोले- मुझे टारगेट किया गया, 3-4 हफ्ते रुक सकता था

0
Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता बाहर आते ही 6-7 घरवालों पर भड़के, बोले- मुझे टारगेट किया गया, 3-4 हफ्ते रुक सकता था

[ad_1]

मुंबई। ‘बिग बॉस 16’ से अंकित गुप्ता हाल में एलिमिनेट हुए हैं. उन्हें घरवालों के वोट से घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया. उनके बाहर होने से उनके फैंस नाराज हैं. उनके फैंस ने बिग बॉस पर अनफेयर खेलने का आरोप लगाया. शो से बाहर होते ही अंकित ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनको एलिमिनेट करना उचित नहीं था. उन्होंने बताया कि शो के पिछले सभी एविक्शन ऑडियंस के वोट के आधार पर हुए थे लेकिन उन्हें घरावालों ने वोट देकर बाहर किया. उन्होंने ये भी कहा कि घर में 6-7 कंटेस्टेंट पहले से ही उनके खिलाफ थे और उन्हें लगातार निशाना बना रहे थे.

अंकित गुप्ता ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरा एलिमिनेशन उचित था क्योंकि इससे पहले हुए सभी एविक्शन ऑडियंस वोट के मुताबिक थे. इस बार, वोटिंग घरवालों को दी गई और 6-7 घरवाले काफी लंबे समय तक मुझे निशाना बनाते रहे. अगर इसे ऑडियंस पर छोड़ दिया जाता, तो मैं अभी भी घर के अंदर होता.”

अंकित गुप्ता ने यह भी कहा कि वह ‘बिग बॉस 16’ के घर में 3-4 हफ्ते और रह सकते थे. उन्होंने कहा, “जब मैं घर के अंदर था, तो मैं बाहर आने की बात करता था. लेकिन जब मैं बाहर आया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी बाहर आ गया. मैं बिग बॉस हाउस में 3-4 हफ्ते और रह सकता था.” उन्होंने कहा कि उन्हें शो में पार्टिसिपेट करने पर कोई अफसोस नहीं है.

अंकित गुप्ता ने कहा, “मुझे शो में हिस्सा लेने का कोई अफसोस नहीं है. सच में, मैंने लोगों के बारे में, उनके स्वभाव के बारे में और वे अपने पर्सनल प्रॉफिट के लिए किस हद तक जाते हैं, इसके बारे में कुछ चीजें समझी हैं. एक और बात जो मैंने देखी है वह यह है कि लोग रियल लाइफ में एक जैसे नहीं होते हैं, और हो सकता है कि कैमरों की वजह से वे उस तरह से रिएक्शन न करें जैसे वे घर में करते हैं. आधी बार घर में झगड़े एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए होते थे.”

टैग: बड़े साहब, टीवी अभिनेता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here