Home Bihar मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा, बांका में चल रहा सरकारी राशि में बंदरबांट का खेल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा, बांका में चल रहा सरकारी राशि में बंदरबांट का खेल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

0
मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जीवाड़ा, बांका में चल रहा सरकारी राशि में बंदरबांट का खेल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

[ad_1]

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

बांका. मनरेगा में फर्जीवाड़ा का मामला लगातार सामने आ रहा है. शंभूगंज के बाद अब रजौन प्रखंड में इस तरह का मामला सामने आया है. दाय हरणा-महगमा में एक परिवार में एक जाब कार्ड बनाने की जगह एक ही व्यक्ति के दो जाब कार्ड बना दिए गए है. इसके साथ ही दोनों जाब कार्ड पर एक ही कार्य दिवस के लिए दो मास्टर रोल भी निकाला गया. दोनों ही मास्टर रोल पर एक ही कार्य दिवस के अगल-अलग उपस्थिति बनाए गए हैं. इसी के आधार पर राशि की निकासी कर ली गई है.

मनरेगा में एक हीं व्यक्ति का बना दिया गया दो जॉब कार्ड
इस मामले के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तक संदेह के घेरे में हैं. दरअसल कोई भी जॉब कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जॉब कार्ड बनाने में मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तक की भूमिका होती है. ऐसे में एक ही व्यक्ति के दो जॉब कार्ड बनाने के मामले में मनरेगा के अधिकारी और कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

आपके शहर से (बांका)

मास्टर रोल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कर निकाल लीगई राशि
पहला मामला रजौन प्रखंड के दाय हरणा-महगमा पंचायत के परसोतिमपुर गांव की बीबी अफसाना, पति मो. करीम का जाब कार्ड 22 नवंबर 2018 को बनाया गया था. जिसकी संख्या बीएच- 4500401802493 900/2736 है. इसके बाद गलत तरीके से दूसरा जाब कार्ड सात मई 2021 को बना दिया गया. इसकी नंबर बीएच-4500401802493900/3630 है. इसके लिए फर्जी डिमांड के आधार पर दो मास्टर रोल निकाल कर दोनों मास्टर रोल पर फर्जी उपस्थिति दिखा कर राशि की निकासी कर ली गई. इसी तरह के अन्य मामले भी हैं.

गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला मेरेसंज्ञानमेंनहींहै. मनरेगामेंकिसीस्तरपर अगर गड़बड़ी होरहीहैतोउसकीजांचकराईजाएगी. जांच के बाद जो लोग भी इस मामले में दोषीहोंगे उस परकार्रवाईकीजाएगी. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद मनरेगा के अधिकारियों और कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

टैग: बैंक समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here