Home Bihar Bihar hooch tragedy: नीतीश सरकार सारण के SP को क्यों बचा रही है? BJP ने पूछे सवाल

Bihar hooch tragedy: नीतीश सरकार सारण के SP को क्यों बचा रही है? BJP ने पूछे सवाल

0
Bihar hooch tragedy: नीतीश सरकार सारण के SP को क्यों बचा रही है? BJP ने पूछे सवाल

[ad_1]

पटना: पूर्ण शराबबंदी वाले प्रदेश बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद से ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ जहां बीजेपी बिहार में शराबबंदी को फेल बता रही है और इसकी समीक्षा करने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ जेडीयू की ओर से यह कहा जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी को फेल करने के लिए बीजेपी के लोग हैं शराब माफियाओं को प्रश्रय दे रहे हैं।

सारण के एसपी को क्यों बचा रही है बिहार सरकार : सुशील मोदी


पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सारण में तीन माह के भीतर जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है। सुशील मोदी ने कहा कि दो बड़ी घटनाओं के बाद भी सरकार वहां के एसपी को बचा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का वहां के चौकीदार और कुछ छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई करना तो केवल दिखावा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा वर्तमान एसपी के रहते तीन माह पहले भी जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे दियारा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की सैकड़ों भट्ठियां चल रही हैं।

‘सारण में बालू और दारू का धंधा क्या बिना एसपी की कृपा के चल रहा है?’


राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब के मामले में जब संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को जिम्मेदार मानने की नीति है। तब सारण के एसपी को अब तक निलम्बित क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि शराब के लिए छापेमारी के दौरान जब पांच लोगों को जेल भेजने और पचासों लोगों को पैसे वसूल कर छोड़ने का रवैया खुलेआम चल रहा है। तब नीतीश कुमार की पुलिस शराबबंदी को सफल कैसे बना सकती है?
Bihar News: पहले मौत पर हंसो फिर कहो शोक नहीं मनाऊंगा, सीएम नीतीश के ‘दोस्त’ने पढ़ाया मुआवजे का कानूनी पाठ

‘पीड़ितों को मुआवजा देने के बारे में मंत्रियों के बयान परस्पर विरोधी’


सुशील मोदी ने कहा कि एकतरफ सरकार बड़े गुनहगार (SP) को बचा रही है और दूसरी तरफ गरीब पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं देने पर अड़ी है।
उन्होंने कहा कि उत्पाद कानून की धारा – 42 में पीड़ितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है। बावजूद इसके नीतीश सरकार के मंत्री परस्पर विरोधी बयान दे रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब कांड के पीड़ितों के साथ वैसा कठोर रवैया अपनाया जा रहा है। जैसा हत्या-बलात्कार के संगीन मामले में अपराधियों के आश्रितों के प्रति होता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here