Home Entertainment Tunisha Sharma Death: मर्डर या सुसाइड? फेर में फंसी पुलिस, जानें कहां उलझी गुत्थी

Tunisha Sharma Death: मर्डर या सुसाइड? फेर में फंसी पुलिस, जानें कहां उलझी गुत्थी

0
Tunisha Sharma Death: मर्डर या सुसाइड? फेर में फंसी पुलिस, जानें कहां उलझी गुत्थी

[ad_1]

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को टीवी सीरियल के सेट पर खुदकुशी (TV Actress Tunisha Sharma Death) कर ली. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां ऐ काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं. इतना ही नहीं तुनिषा कैटरीना कैफ, सलमान खान और विद्या बालन जैसे फिल्मी सितारों के साथ भी फिल्म में काम कर चुकी थीं.

तुनिषा की मौत वाकई आत्महत्या है या फिर मर्डर, इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस सीरियल के सेट पर पहुंच गई है. पुलिस ने एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया.

ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: उम्र महज 20 साल, 6 से ज्यादा सीरियल और 2 बार बनीं छोटी कैटरीना कैफ, फिर भी चुन ली मौत

सुसाइड या मर्डर? हर एंगल से पुलिस करेगी जांच
वहीं पुलिस इस मामले की जांच सुसाइड और मर्डर दोनों ही एंगल से कर रही है. सेट पर मौजूद लोगों का दावा है कि तुनिषा ने सुसाइड किया है. लेकिन जानकारी यह भी मिली है कि तुनिषा का शव हैंग पोजिशन में था लेकिन पुलिस की गैरमौजूदगी में ही उसे उतार दिया गया. ऐसे में पुलिस इस प्वाइंट को लेकर भी जांच करेगी.

“isDesktop=”true” id=”5107969″ >

21 साल की तुनिषा ने जान देने से कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर की थी. इसमें वह अली बाबा के सेट पर अगले सीन के लिए मेकअप कराती दिख रही थीं. यही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि ऐसी जिंदादिल सी दिखने वाली तुनिषा ने कुछ ही देर में अपना जीवन खत्म कर लिया? पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. सेट पर मौजूद लोगों और तुनिषा के परिवार वालों और करीबियों सभी के बयान लिए जाएंगें.

टैग: बॉलीवुड नेवस, टीवी अभिनेत्रियाँ, टीवी शो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here