[ad_1]
भोजपुर. सिक्किम में शुक्रवार को सेना के ट्रक (सिक्किम सेना ट्रक दुर्घटना) के खाई में गिर जाने के कारण 16 जवान शहीद हो गए. इस जवानों में बिहार के आरा जिले का एक लाल भी शामिल है. शहीद जवान का नाम प्रमोद सिंह (प्रमोद सिंह) बताया जा रहा है जो उदवंतनगर के वामपाली के रहनेवाले थे. इस ख़बर के मिलने के बाद से ही पूरे वामपाली गांव में सन्नाटा पसरा है और लोगों में गम का माहौल हैं.
हालांकि शहीद जवान के पिता और मां को अबतक बेटे के शहादत की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन फिलहाल देहरादून में अपने बच्चों के साथ रह रही शहीद की पत्नी अपने बच्चों के साथ फ्लाइट से गांव पहुंच रही हैं. वहीं शहीद के पैतृक गांव वामपाली स्थित घर पर लोगों आना-जाना शुरू हो चुका है. शहीद के बड़े भाई और वामपाली पंचायत के पूर्व उपमुखिया आंजय सिंह बताते हैं कि उन्हें अपने भाई के शहीद होने की खबर शुक्रवार शाम को मिली.
2011 में दानापुर में हुई थी जॉइनिंग
बड़े भाई अजय सिंह के मुताबिक साल 2011 में दानापुर में जॉइनिंग के बाद फिलहाल वो सिक्किम में 221 फील्ड रेजिमेंट में आर्टिलरी कोर में नायक के पद पर तैनात थे. शहीद जवान प्रमोद सिंह दो महीनों की छुट्टी लेकर गांव आये थे और 20 दिनों पहले ही वो गांव से छुट्टी बिताने के बाद सिक्किम अपने पोस्ट की ओर लौट गए थे. दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे साथ ही स्वभाव से मृदुल और मिलनसार शहीद प्रमोद सिंह के शहीद होने की ख़बर से ही घरवालों और नाते रिश्तेदारों में गम का माहौल है.
Sikkim Army Accident : सिक्किम हादसे में 16 जवान शहीद, जानिए किस राज्य के कितने थे वीर ?
सीधे खाई में जा गिरा ट्रक
बता दें कि उनकी कल सुबह ही अपनी बहन से मोबाइल पर बात हुई थी, जिसके बाद उनके शहीद होने की ख़बर उनके घरवालों को मिली. बता दें, शुक्रवार सुबह सिक्किम से चतेन से थांगू की ओर जेमा के रास्ते से सेना के तीन ट्रकों का काफिला गुजर रहा था जो रास्ते मे एक तीखे मोड़ पर फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा. इस हादसे में 3 जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों की मौत हो गई. वहीं घायलों को एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला गया. इस हादसे में शहीद जवानों में बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर के वामपाली निवासी प्रमोद सिंह भी शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Arrah, Bhojpur news, बिहार के समाचार, भारतीय सेना, शहीद जवान
प्रथम प्रकाशित : 24 दिसंबर, 2022, 13:36 IST
[ad_2]
Source link