[ad_1]
मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ला स्थित वार्ड 10 से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ पच्चू के घर मे घुसकर देर रात रात हथियार से लैस अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया।
प्रत्याशी की बुआ को पिस्टल की नोक पर कब्जे में लेकर अलमीरा से नकद 12000, अंगूठी चेन समेत सोने के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। इसके बाद चुनावी पर्चा आदि लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई। लोगो ने मामले की जानकारी काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दिया। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। इस संबंध मे प्रत्याशी संतोष कुमार ने थाने मे प्रथमिकि दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
इसमें अज्ञात तीन से चार को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। शिकायत के आधार छानबीन की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]