Home Politics Om Prakash Rajbhar: योगी सरकार के कसीदे पढ़ रहे ओपी राजभर भाजपा के और करीब आए, अटल फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बने

Om Prakash Rajbhar: योगी सरकार के कसीदे पढ़ रहे ओपी राजभर भाजपा के और करीब आए, अटल फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बने

0
Om Prakash Rajbhar: योगी सरकार के कसीदे पढ़ रहे ओपी राजभर भाजपा के और करीब आए, अटल फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बने

[ad_1]

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के और करीब आ गए हैं। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने की तैयारी बैठक में पहुंचे ओपी राजभर को अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन का सह-अध्यक्ष बना दिया गया। वह मंच पर भाजपा के कई नेताओं और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ मौजूद थे।

इस पर सवाल उठे तो ओपी राजभर ने कहा कि अटल फाउंडेशन के सह अध्यक्ष बनने में क्या बुरा है? वह एक गैर राजनैतिक संगठन है। बृजेश पाठक की पार्टी अलग है, हमारी पार्टी अलग है। उनसे हमारे संबंध हमेशा रहेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार की हम तारीफ करते हैं कि मायावती और अखिलेश यादव के अंधविश्वास को योगी जी ने तोड़ा है। सपा दूध की धुली नहीं है। जो भ्रष्टाचार करेगा, उस पर कार्रवाई होगी। जो लोग बीजेपी सरकार के लिए कह रहे हैं, वह गलत कह रहे हैं।

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाती है। जयंती की पूर्व संध्या पर साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्रोता जाने-माने कवि कुमार विश्वास और सर्वेश अस्थाना की रचनाएं सुन सकेंगे। सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मौजूद थे।

पद मिले या न मिले, जीवन भर सपा में रहूंगा… अखिलेश को ‘छोटे नेताजी’ कहने वाले शिवपाल का ऐलान
ओपी राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद उनकी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राहें जुदा हो गईं। बीते कुछ समय से वह भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा के साथ आ सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here