Home Muzaffarpur बिहार नगर निकाय चुनाव… मुजफ्फरपुर में रविवार को डाले जाएंगे वोट

बिहार नगर निकाय चुनाव… मुजफ्फरपुर में रविवार को डाले जाएंगे वोट

0
बिहार नगर निकाय चुनाव… मुजफ्फरपुर में रविवार को डाले जाएंगे वोट

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में जिले के पूर्वी अनुमंडल के मुरौल, सकरा और मीनापुर। वहीं पश्चिमी अनुमंडल के साहेबगंज, बरूराज सरैया, मधौल और तुर्की नगर पंचायत और नगर निकाय में रविवार को मतदान होगा। प्रथम चरण में जिले के पूर्वी अनुमंडल के मुरौल, सकरा और मीनापुर वही पश्चिमी अनुमंडल के साहेबगंज, बरूराज सरैया, मधौल और तुर्की में चुनाव होगा। शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में बनाए गए बजरगृह से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ निर्वाची अधिकारी के द्वारा चुनाव को लेकर मतदान सामग्रियों के साथ मतदान कर्मियो को रवाना किया गया। जिला निर्वचन पदाधिकर सह डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों को चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए एप एफआरएस सिस्टम का प्रशिक्षण पहले ही दे दिया गया था, जिससे मतदाता को चेहरा से पहचान किया जा सके। साथ ही शांतिपूर्ण और निसपक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here