Home Entertainment अब कैसी जिंदगी जी रही हैं सना खान? शादी के बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी एक्टिंग

अब कैसी जिंदगी जी रही हैं सना खान? शादी के बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी एक्टिंग

0
अब कैसी जिंदगी जी रही हैं सना खान? शादी के बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी एक्टिंग

[ad_1]

तस्वीरों में सना खान लग्जरी लाइफ: बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) भले फिल्मों और वेब शोज से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के जलवे कायम हैं. इंस्टाग्राम पर सना खान की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं. अब भले सना फैंस को एंटरटेन नहीं करती हैं लेकिन धार्मिक संदेशों से वो लोगों से जुड़ी हुई हैं. पति अनस सैय्यद के साथ शादी के बाद सना खान ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. फिर भी आज एक्ट्रेस एकदम लग्जरी लाइफ जीती हैं.

बुर्का और हिजाब में ही दिखती हैं सना खान
‘वजह तुम हो’ और ‘स्पेशल ओप्स’ जैसी वेब सीरीज में नजर आईं सना खान ने 2020 में ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी थी. शादी के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में गजब ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस अब हिजाब और बुर्का में ही पोज देती हैं. अनस सैय्यद से शादी के बाद  सना ने आध्यात्मिकता रास्ता चुना है. इंस्टाग्राम पर सना के ट्रैवल व्लॉग, धार्मिक संदेश और लग्जरी लाइफ वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल होती हैं.


समाचार रीलों

फिल्में छोड़ अब ये कर रही हैं सना खान
हाल में 20 नवंबर 2022 को सना खान और अनस सैय्यद की शादी को दो साल पूरे हो गए थे. सोशल मीडिया पर सना ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर पति को एनिवर्सरी की बधाई दी थीं. शादी के बाद सना कई तरह के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं.

लॉन्च किया अपना आउटफिट ब्रॉन्ड
फरवरी 2022 में, सना ने हिजाब, अबाया और लॉन सूट की अपनी कपड़ों का एक ब्रांड लॉन्च किया था. कंपनी लॉन्च करते हुए सना ने सोशल मीडिया पर अल्लाह का शुक्रिया करते हुए लंबी पोस्ट शेयर की थी. सना के आउटफिट ब्रांड में बुर्का और पारंपरिक कपड़े शामिल हैं.


ट्रैवल व्लॉग शेयर करती हैं सना
इसके अलावा सना के ट्रैवल व्लॉग काफी फेमस हैं. मक्का से लेकर दुबई तक सना लग्जरी लाइफ एंजॉय करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. एक्ट्रेस की स्टाइलिश तस्वीरें भी खूब पसंद की जाती हैं.


दुनिया को देती हैं धर्म और ईमान के संदेश
सोशल मीडिया पर सना फैंस के साथ नमाज़, अल्लाह से माफ़ी नेकी के रास्ते पर चलने के लिए संदेश देती नजर आती हैं. साथी मुसलमानों को गाइड करने के लिए सना के मिनी व्लॉग वीडियो भी खूब वायरल होते हैं.


हिबाज और बुर्का को करती हैं प्रमोट
जब से सना ने शोबिज छोड़कर आध्यात्म की राह चुनी है, उन्हें हिजाब और अबाया पहने देखा जाता है. वह पारंपरिक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने लाइफ टाइम हिजाब पहनने के फैसले के बारे में बात की थी और कहा कि मैं इसे फिर कभी नहीं हटाऊंगी.

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने देखा एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here