Home Bihar Siwan: गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो सरकार की इस का योजना का लें लाभ, मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

Siwan: गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो सरकार की इस का योजना का लें लाभ, मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

0
Siwan: गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो सरकार की इस का योजना का लें लाभ, मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

[ad_1]

रिपोर्ट:- अंकित कुमार सिंह

सीवान. सीवान जिले के वाहन चालकों के लिए सुनहरा मौका है. अगर वे एंबुलेंस या अन्य गाड़ियों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो उन्हें सस्ते दरों पर योजना के तहत गाड़ी की खरीदारी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सामान्य वाहन और एंबुलेंस की खरीदारी के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है. जिला परिवहन विभाग कार्यालय सीवान से मिली जानकारी के अनुसार योजना के दसवें चरण के अंतर्गत 26 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. आवेदन करने के पश्चात हीं उन्हें योजना के अंतर्गत वाहन खरीदारी में लाभ मिल पाएगा.

छह जनवरी को अंतिम चयन सूची का होगा प्रकाशन
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सामान्य वाहन और एंबुलेंस खरीदारी के लिए दसवें चरण के तहत 26 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. वहीं एंबुलेंस क्रय के लिए प्राप्त आवेदनों के बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए छह जनवरी को अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि सामान्य वाहन के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाएगा. बता दें कि उपलब्ध रिक्तियों के अनुरूप मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सामान्य वाहन और एंबुलेंस खरीदारी के लिए आवेदन लिए जाएंगे .

योजना को लेकर विभाग ने दिया है आवश्यक दिशा-निर्देश
सीवान के डीटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में बताया गया है कि आवेदन में लाभुकों को यह स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा कि वे सामान्य वाहन के क्रय के लिएइच्छुक हैं या फिर एंबुलेंस क्रय के लिए. आवेदन प्राप्ति एवं निष्पादन के लिए प्राथमिकता के तौर पर एंबुलेंस क्रय से संबंधित आवेदनों को अलग कर प्रखंडवार एवं कोटिवार उपलब्ध रिक्ति के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी. इस संबंध में प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक करते हुए अनुशंसा का प्रेषण अनुमंडल स्तरीय समिति को किया जाएगा. वरीयता सूची तैयार करने में लाभुकों की शैक्षणिक योग्यता सामान्य शैक्षणिक योग्यता रहने पर अधिकतम योग्यता के अंक के आधार पर और सामान योग्यता व सामान अंक होने पर अधिक उम्र वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी.

50% की सब्सिडी
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2022 शुरू किया है. बिहार सरकार परिवहन निगम द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है. राज्य के नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी. इस योजना (Gram Parivahan Yojana) के माध्यम से जो लोग स्वयं का वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी क्यूंकि देश में ऐसे कई लोग है जो आर्थिक तंगी की वजह से वाहन नहीं खरीद पाते. इस योजना के तहत बिहार सरकार नागरिकों को परिवहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी प्रदान करेगी. जिससे वह अपनी आवश्यकता अनुसार वहां खरीद सकते है. इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को दिया जायेगा.

कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सीवान जिले के लाभुक इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट transport.bih.nic.in पर जाना होगा. जहां आप ऑनलाइन आवेदन कर उक्त योजना का लाभ उठा पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन साइबर कैप है या अपने हाथों से ही उक्त लिंक पर जाकर कर सकते हैं.

टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here