Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में हाइवे से नीचे गिरा मालवाहक: पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से एक शव और वाहन को निकाला, पहचान करने की कवायद जारी

मुजफ्फरपुर में हाइवे से नीचे गिरा मालवाहक: पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से एक शव और वाहन को निकाला, पहचान करने की कवायद जारी

0
मुजफ्फरपुर में हाइवे से नीचे गिरा मालवाहक: पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से एक शव और वाहन को निकाला, पहचान करने की कवायद जारी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में हाइवे से नीचे गिरा मालवाहक।

मुजफ्फरपुर में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने की मिला। जब गायघाट-दरभंगा NH-57 पर अनियंत्रित होकर हाइवे से 20 फ़ीट नीचे बागमती नदी में गिर गयी। चालक भी इसी में फंसकर रह गया।

वह निकल नहीं सका। इससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर बेनीबाद ओपी और गायघाट पुलिस मौके पर पहुंची। नदी की गहराई और तेज धार देखकर किसी ने पानी मे जाने की हिम्मत नहीं जुटाई।

वाहन को निकालने के लिए क्रेन मंगवाया गया। दो क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद वाहन और एक शव को बाहर निकाला गया। वह शव गाड़ी में ही फंसा हुआ था। पुलिस ने पहचान करने का प्रयास किया।

लेकिन, ऐसा कोई कागज़ या साक्ष्य नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान करीब चार घन्टे से अधिक का समय गाड़ी को नदी से निकालने में लग गया।

ओपी प्रभारी सुरेंद्र राम ने बताया कि आसपास के थानां से सम्पर्क किया गया है। गाड़ी नम्बर के आधार से इसके मालिक का पता करने के लिए DTO से संपर्क किया गया है।

आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि गाड़ी से दरभंगा से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान अचानक से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। पुलिस आशंका जता रही है कि या तो ओवरटेक करने से या चालक को नींद आने की वजह से संतुलन बिगड़ा होगा। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में गिरी।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here