[ad_1]
हाइलाइट्स
छपरा जिले के बाद अब अन्य जिलों में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आ रही है.
सारण के अलावा सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आई है.
छपरा में जहरीली शराब से अब तक 73 लोगों की मौत हो गयी है.
सारण. बिहार में जहरीली शराब का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के छपरा जिले के बाद अब अन्य जिलों में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आ रही है. छपरा के अलावा सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आई है. वहीं छपरा जहरीली शराब कांड की बात करें तो इससे अब तक 73 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से 34 मौत के आधिकारिक आंकड़े दिये जा रहे हैं. छपरा में लगातार हो रही मौतों से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा है.
सदर अस्पताल में अब तक 31 और पटना में 3 मरीजों की मौत हुई है. जिला प्रशासन 34 मौत का ही दावा कर रहा है लेकिन गैर सरकारी आंकड़े 75 से अधिक मौत की बात कह रहे हैं. इन मामलों में सच्चाई भी है क्योंकि अधिकांश लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कई लोगों की लाश को जला दिया है. मशरक थाना क्षेत्र से मशरक तख्त, यदू मोड़, पचखंडा, बहरौली बेनछपरा घोघियां, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई हैं, जो अस्पतालों में इलाजरत हैं.
पिछले 12 घंटे में नहीं आया नया मरीज
आपके शहर से (पटना)
हालांकि छपरा जहरीली शराबकांड से जुड़ी राहत की बात यह है कि पिछले 12 घंटे में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन, छपरा के अलावा सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत हुई है. सीवान में दो दिन के अंदर संदिग्ध परिस्थिती में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, यहां भी मौत की वजह जहरीली शराब ही बताई जा रही है. पांच लोगों की मौत से सीवान में भी हाहाकार मच गया है. पांच लोगों की मौत में एक चैकीदार भी शामिल है. कुछ मृतकों के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. जिला प्रशासन ने अपनी देखरेख में एक शख्स शंभु यादव का पोस्टमार्टम करवाया जबकि दो लोगों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया, वहीं दो अन्य का शव गांव में है.
छपरा शराब कांड के मृतकों की सूची
1-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर
2-हरेंद्र राम – गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक
3-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख
4-अमित रंजन-दिवेंद्र सिन्हा-दोइला इसुआपुर
5-संजय सिंह पिता वकील सिंह – डोइला,इसुआपुर
6-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख
7- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक
8-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक
9-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक
10-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक
11-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक
12-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
13-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक
14-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक
15-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक
16-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा
17-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक
18-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह-बुनीलाल साह-रामपुर अटोली, इसुआपुर
20-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक
21-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक
22-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख
23-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख
24-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक
25- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरक
जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)
26-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा
27- दशरथ महतो- केसर महतो-दोइला, इसुआपुर
28-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख
29-जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख
30-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख
31- एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख
32-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख
33-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर
34-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर
35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा
36-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख
37-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख
38-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर
39.सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
40-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
41-हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक
42-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक
43-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक
44-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चाहपुरा इसुआपुर
45-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा
46-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर
47-वीरेन्द्र राम-स्व. रूपन राम-डुमरी छपिया तरैया
48-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया
49-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक
50-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक
51-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली
52-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक
53-सूरज साह, पिता-मथुरा साह, बहरौली
54-मंजू देवी-महुली
55-रामायण गिरी- बनियापुर, मर्चा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, सारण न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 17 दिसंबर, 2022, 08:34 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link