[ad_1]
‘मेरा बेटा निर्दोष, मामले से कोई लेना-देना नहीं’
आरोप है कि गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल ने भूमि विवाद में गोलीबारी की। इस पूरे मामले में गोपाल मंडल ने बेटे आशीष मंडल पर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया। उनका कहना है इस मामले में उनके बेटे की कोई संलिप्तता नहीं है। मेरा बेटा गोली चलानेवाला है? देहरादून से पढ़-लिखकर आया है…’ जेडीयू विधायक ने बताया कि उनके बेटे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका होटल एक बीघे में है। जिसकी दीवार गिराई गई। इसी को लेकर फायरिंग की घटना हुई।
‘जिसे गोली लगी उसी से पुलिस करे पूछताछ’
बेटे पर लगे तमाम आरोपों को खारिज करते हुए गोपाल मंडल ने कहा जिस व्यक्ति को गोली लगी है पुलिस को उससे ही पूछताछ करनी चाहिए। पुलिस को काम करने की नसीहत देते हुए उन्होंने तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है. पुलिस को उससे पूछताछ करनी चाहिए। वो व्यक्ति कहां से आया, वो कौन है? इसकी जानकारी ली जानी चाहिए।
मुझे बदनाम करने की साजिश- गोपाल मंडल
वहीं, गोपाल मंडल ने ये भी बात स्वीकार की कि कुछ लोगों ने आकर उनकी दीवार गिराई। मगर हमारी कोई लड़ाई किसी से नहीं है। इस मामले में बेटे आशीष की संलिप्तता नहीं है। ये विवाद जमीन को लेकर हुई है। गोपाल मंडल ने कहा की उनका बेटा देहरादून से पढ़ कर आया है। उसका हथियार से कोई लेना देना नहीं है। गोपाल मंडल ने मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा की जिसके जमीन पर बनी दीवार गिराई गई है, उन लोगों ने मारपीट की होगी। मुझे और मेरे बेटे को बदनाम करने की साजिश है।
अनुसंधान में आएगा सामने: गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने फायरिंग की घटना में आशीष मंडल का नाम सामने आने के मामले से इनकार किया। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह झूठा आरोप है। उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है। इस मामले की जांच होने पर सारी बातें सामने आ जाएंगी।
एडीजी ने कहा- मामले की जानकारी नहीं
वहीं, इस पूरे मामले में एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा भागलपुर की घटना की जानकारी अभी नहीं है। इस मामले पर पूरी जानकारी लेकर वो पत्रकारों के सामने अपनी बात रखेंगे। जबकि भागलपुर पुलिस ने मामले की पुष्टि की। उसने बताया कि लोगों को गोली लगी है। जमीन से जुड़ा विवाद है, मामले की जांच की जा रही है।
भागलपुर में जमीन से जुड़ा मामला क्या है?
पूरा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी के पास की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि विधायक के बेटे की ओर से 8-10 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें रवि नाम के युवक के सिर में गोली लगी है। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं। जिनमें लाल बहादुर सिंह, पत्नी माधुरी प्रसाद, बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त रवि शामिल हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि विधायक की ओर से जबरन जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें विधायक का बेटा खुद मौके पर मौजूद था और गोली भी चलाई है। यही नहीं उन्होंने मारपीट भी की। घायलों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत की बात कही है। दरअसल, भागलपुर के बरारी इलाके में बिग डैडी नाम का रेस्टोरेंट है। इसे गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल चलाते हैं। इसी के पास जमीन कब्जे को लेकर गोलीबारी हुई है।
[ad_2]
Source link