Home Bihar नीतीश के करीबी रहे इस नेता ने किया कुढ़नी उपचुनाव में हार के कारणों का खुलासा, ललन सिंह पर किया करारा अटैक

नीतीश के करीबी रहे इस नेता ने किया कुढ़नी उपचुनाव में हार के कारणों का खुलासा, ललन सिंह पर किया करारा अटैक

0
नीतीश के करीबी रहे इस नेता ने किया कुढ़नी उपचुनाव में हार के कारणों का खुलासा, ललन सिंह पर किया करारा अटैक

[ad_1]

नालंदा : बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में जेडीयू को मिली करारी हार पर जहां बीजेपी तंज कस रही है, वहीं महागठबंधन के नेता आपस में बवाल किये हुए हैं। उपचुनाव परिणाम के तुरंत बाद जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि शहाबुद्दीन को दरकिनार करना उपचुनाव में भारी पड़ गया। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि शराबबंदी की वजह से करारी हार हुई। तेजस्वी यादव से लेकर उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा तक का बयान सामने आ गया है। अब ताजा मामला नीतीश कुमार के सबसे करीबी रहे नेता आरसीपी सिंह के बयान का है। जिन्होंने विस्तार से जेडीयू की हार पर अपना विचार रखा है। आरसीपी सिंह इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला करना नहीं भूले।

‘ललन सिंह ने हराया’

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज अपने गांव मुस्तफापुर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए। वहीं, गुजरात चुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। आरसीपी सिंह ने कहा कि ये राष्ट्र के लिए गौरव की बात है कि जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है। इस आयोजन में आने वाले समय में भुखमरी की समस्या को कैसे कम किया जाए, पर्यावरण कैसे अच्छा हो और जो देश पीछे रह गया है उसे कैसे आगे बढ़ाया जाए। इन सारी बातों पर चर्चा की जाएगी। भारत आज दुनिया में पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

कुढ़नी उपचुनाव रिजल्ट 2022: शराबबंदी से हार गए, नीतीश कुमार पर बरसे महागठबंधन सहयोगी अजीत शर्मा और मांझी

‘अवैध शराब की बिक्री बढ़ी’

गुजरात में 27 वर्षों के शासनकाल में भाजपा ने 182 में 156 सीटें जीत कर रिकॉर्ड स्थापित किया हैं । वहीं, बिहार के कुढ़नी में हुए उपचुनाव में ललन सिंह के टेबल वाली राजनीति, शराबबंदी और घटिया बालू नीति के कारण वहां की जनता ने जदयू को नकार दिया। 7 पार्टियों ने मिलकर वहां चुनाव लड़ा था। इसके अलावे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अपने ही समाज के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया। आरसीपी सिंह ने शराबबंदी और घटिया बालू नीति को लेकर कहा कि बिहार में हर दिन 55 से 60 करोड़ का नुकसान हो रहा है। शराबबंदी के नाम पर सरकार गरीब गुरबा परिवार को जेल में डाल रही है।

ललन सिंह खूंटा गाड़े बैठे थे… माफी-माफी करते रहे तेजस्वी यादव, कुढ़नी ने सीएम नीतीश को ‘कुढ़ा’ दिया!

‘शराबबंदी हार का कारण’

उन्होंने कहा कि 2005 में जब सरकार आई थी तो बालू डेढ़ सौ से 200 रुपये ट्रॉली थी और आज 8000 ट्रॉली हो गई है। सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं पर फोकस ना करके शराबबंदी और बालू बंदी करने में लगी हुई। बिहार में शराबबंदी के कारण माफियाओं ने आर्थिक तंत्र खड़ा कर लिया है। आज सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल की चोरी बिहार में हो रही है। जिसका इस्तेमाल शराब की अवैध रूप से ढुलाई में किया जा रहा है। नीतीश कुमार अपने गांव में पता कर लें उनके गांव में भी शराब मिल रही है।

Kurhani By Elections : क्या महागठबंधन में सिर्फ ‘दल’ मिले हैं मतदाता और कार्यकर्ता के ‘दिल’ नहीं? हार के बाद घमासान

‘नीतीश कुमार पर किया चोट’

उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। जिसमें पार्टी 7 राज्य में चुनाव कैसे लड़े, इस पर विचार करेगी। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में जदयू ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिन्हें 500 से कम वोट मिला है। आज बिहार के कई जिलों में जदयू के एक विधायक भी नहीं और जदयू अन्य राज्यों में सरकार बनाने को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है। पहले नीतीश कुमार को अपने बिहार में अपनी स्थिति देखनी चाहिए। इसके बाद प्रधानमंत्री का सपना देखना चाहिए। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाएगी ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here