[ad_1]
Anupama Upcoming Twist 8 December: शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आरोपियों को पुलिस के हवाले कर देती है. इस बात के लिए वहां मौजूद एक बच्ची न केवल अनुपमा की तारीफ करती है, बल्कि उसके जैसा बनने की भी बात कहती है. इस काम के लिए अनुपमा के साथ-साथ काव्या और किंजल की भी खूब वाहवाही होती है.
|टी वी समाचार: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस इस शो को काफी पसंद करते हैं. इन दिनों इस शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. यहीं वजह हैं कि ये शो हर हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना रहता है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में आपने देख कि विज्येंद्र मेहता अनुपमा और डिंपल को किडनैप करने की कोशिश करता है, लेकिन वह गलती से अपनी ही पत्नी और बेटी को अगवा कर लेता है.
शो ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में
वहीं अब शो ‘अनुपमा’ (अनुपमा आगामी एपिसोड) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आरोपियों को पुलिस के हवाले कर देती है. इस बात के लिए वहां मौजूद एक बच्ची न केवल अनुपमा की तारीफ करती है, बल्कि उसके जैसा बनने की भी बात कहती है. इस काम के लिए अनुपमा के साथ-साथ काव्या और किंजल की भी खूब वाहवाही होती है. परिवार से मुसीबतें हटते ही अनुज और अनुपमा का रोमांस भी शुरू हो जाता है. छोटी अनु के लिए जिंजर ब्रेड बनाते-बनाते दोनों रोमांटिक होने लगते हैं. रोमांस के बीच ही अनुज, अनुपमा को किस करने की भी कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां छोटी अनु आ जाती है और दोनों घबरा जाते है और तुरंत एक दूसरे से दूर हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: साउथ एक्टर कृष्ण जी राव का 70 साल की उम्र में निधन, केजीएफ में यश के साथ निभाया था अहम किरदार
डिंपल और समर की लव स्टोरी पागल करने लगती है
वहीं डिंपल केस खत्म होने के बाद अनुपमा की डांस अकेडमी काम करने जाती है. वहां उसे समर मिलता है जो उसे वहां डांस भी सिखाता है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान गलती से डिंपल का हाथ समर को लग जाता है, हालांकि समर को इससे कोई परेशानी नहीं होती. वहीं दोनों को साथ देख बा को गुस्सा आ जाता है और वह अनुपमा से शिकायत करती हैं कि उस लड़की का बोझ मेरे समर के सिर पर ना मढे. यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें
अनुपमा की लाडली नहीं आए अभी भी होश ठिकाने
दूसरी तरफ अनुपमा (अनुपमा दिखाएँ) की लाडली के होश अभी भी ठिकाने नहीं आए है. अधिक, पाखी से बर्तन धोने के लिए कहेगा, जिसे करने से वह इंकार कर देगी. अधिक, पाखी को बापूजी से उसके कपड़े प्रेस करवाने पर भी फटकार लगाएगा. वहीं ये सब अनुपमा देख लेगी और वह बा से पूछेगी कि स्वीटी यहां क्यों रह रही है? लेकिन बा उल्टा जवाब देंगी, ‘मेरे घर में रह रही है, तेरे नहीं. तू अपना घर देख, मैं अपना देख लूंगी.’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:
[ad_2]
Source link