Home Bihar बिहार: बेतिया के बैंक में 12 लाख की लूट, फिल्‍मी स्‍टाइल में वारदात करके लुटेरे फरार

बिहार: बेतिया के बैंक में 12 लाख की लूट, फिल्‍मी स्‍टाइल में वारदात करके लुटेरे फरार

0
बिहार: बेतिया के बैंक में 12 लाख की लूट, फिल्‍मी स्‍टाइल में वारदात करके लुटेरे फरार

[ad_1]

बेतिया. बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में भारतीय स्‍टेट बैंक की एक ब्रांच से अपरा‍धियों ने 12 लाख रुपए से अधिक की लूट (Bank Robbery) को अंजाम दिया. लुटेरे फिल्‍मी स्‍टाइल में बैंक पहुंचे और उन्‍होंने गन प्‍वाइंट पर चौकीदार, मैनेजर समेत अन्‍य को बंधक बनाया और मारपीट की. उन्‍होंने बैंक में फायरिंग भी की और 12 लाख रुपए से अधिक की लूट कर ली और फरार हो गए. वारदात के बाद बैंक मैनेजर ने कहा कि लूट की रकम बढ़ भी सकती है, अभी रुपयों का मिलान किया जा रहा है.

बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि ऐसी आशंका है कि बैंक के बाहर भी कुछ अपराधी रहे होंगे. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है. बैंक में मौजूद लोगों ने भी अपराधियों की भाषा, हाइट और पहनावे के बारे में जानकारी दी है. ऐसी उम्‍मीद है कि ये अपराधी जल्‍द ही पकड़ लिए जाएंगे. एसडीओपी मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि लुटेरों ने बैंक का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था. संतघाट शाखा में लूट के मामले में छानबीन की जा रही है. अपराधी जल्‍द पकड़ लिए जाएंगे.

“isDesktop=”true” id=”5016679″ >

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

तीन बाइक से पहुंचे थे बैंक, 20 मिनट में वारदात को दिया अंजाम उन्‍होंने बताया कि बैंक के खुलने के बाद सुबह करीब 10.50 पर अपराधी बाइक से बैंक पहुंचे और उन्‍होंने पिस्‍टल लहराते हुए चौकीदार, बैंक मैनेजर और अन्‍य को अपने कब्‍जे में ले लिया. सभी को जमीन पर बैठाया और दो अपराधी उन पर नजर जमाए हुए थे. इसके बाद अन्‍य ने मैनेजर पर दबाव बनाया. उससे मारपीट और बैंक में फायरिंग की और लॉकर खुलवाया और रकम लेकर फरार हो गए. अपराधियों  ने जाते हुए भी फायरिंग की. घटना के समय और वारदात के तरीके से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि लुटेरों ने इस लूट की साजिश पहले रची और इलाके की रेकी करने के बाद इसे अंजाम दिया. वे ऐसे समय बैंक पहुंचे जब एक-दो ग्राहक ही बैंक में थे.

टैग: बैंक डकैती, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here