[ad_1]
रिपोर्टर: रितेश कुमार
समातीपुर. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों तेजी से मौसम में बदलाव हो रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 3-7 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके अनुसार उत्तर बिहार के विभिन्न जिले में आसमान में आसमान साफ रहने व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमानित अवधि में औसत 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुवा हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब व नदियों किनारे हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में सापेक्ष आर्द्रता 40 से 50 प्रतिशत रहने का संभावना है. बताया जाता है की उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में ठंड का असर कम दिखा है, परंतु पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ठंड बढ़ने का अनुमान है.
उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में रात व सुबह के समय ठंड ज्यादा होगी
मौसम वैज्ञानिक डीआरपीसीएयू पूसा के डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में रात व सुबह के समय ठंड ज्यादा होगी. वहीं सुबह के समय में ग्रामीण इलाकों के पोखर एवं नदी के समीप हल्का कोहरा छा सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड का एहसास बढ़ने का संभावना अत्यधिक है. वैज्ञानिक ने आगामी 10 दिसंबर तक सिंचित व समकालीन गेहूं की बुवाई समाप्त करने की सलाह किसानों को दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Samastipur news, मौसम की खबर
प्रथम प्रकाशित : 05 दिसंबर, 2022, 14:28 IST
[ad_2]
Source link