Home Entertainment The Kashmir Files: नादव लैपिड ने जो कहा वो कहा, लेकिन बाकी IFFI ज्यूरी मेंबर्स का क्या कहना है?

The Kashmir Files: नादव लैपिड ने जो कहा वो कहा, लेकिन बाकी IFFI ज्यूरी मेंबर्स का क्या कहना है?

0
The Kashmir Files: नादव लैपिड ने जो कहा वो कहा, लेकिन बाकी IFFI ज्यूरी मेंबर्स का क्या कहना है?

[ad_1]

कश्मीर फ़ाइलें विवाद: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)’ पर इजराइली फिल्मकार (Film Maker) नादव लैपिड (Nadav Lapid) के बयान के बाद काफी विवाद हो चुका है. नादव लैपिड के बयान के बाद आम लोगों के साथ फिल्म से जुड़े हुए एक्टर्स (Actors) और निर्देशक (Directors) अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अब इसी बीच आईएफएफआई (IFFI) के दो और ज्यूरी मेंबर्स ने फिल्म मेकर का साथ देकर उनके बयान को पूरी तरह से सही ठहराया है.

ज्यूरी मेंबर्स का बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांसीसी न्यूजपेपर से बातचीत के दौरान पास्कल चावांस (Pascale Chavance) ने कहाT, ‘द कश्मीर फाइल्स एक प्रमोशनल फिल्म ही है, जिसमें बिना किसी भेदभाव के मुसलमानों को को मोन्सटर्स की तरह दिखाया गया है.’

इसके साथ जर्नलिस्ट जेवियर अंगुला बारटुने (avier Angulo Barturen) ने नादव का समर्थन करते हुए कहा ‘नादव ने जो भी कहा वो बिल्कुल ठीक कहा और ये महज उनकी राय नहीं बल्की ज्यादातर ज्यूरी की भी यही राय है.’ इसके साथ तीन और फार्नर ज्यूरी मेंबर्स ने भी नादव के बयान को सही ठहराया.

समाचार रीलों

इसके साथ सेन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘मैने स्टेज से जो कहा मैं उस पर अभी भी कायम हूं और किसी भी हाल अपना बयान नहीं बदलूंगा. यह बात सच है कि हमने कलात्मक तरीके से फिल्म को खारिज किया लेकिन नादव के बयान में आर्ट नहीं थी जिस पर आपत्ती की गई.’

नादव लैपिड (Nadav Lapid) ने फिल्म फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)’ को एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म बताया था. इसके साथ पूरी ज्यूरी ने भी इस बात को कहा है कि इस फिल्म से पूरी ज्यूरी परेशान थी. आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन पर बनाई गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.

‘मैने SRK की फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे’ जानें किस एक्टर ने कही ये बात



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here