Home Entertainment ‘नहीं चाहतीं श्रीदेवी से तुलना बंद हो’- मां से तुलना पर जान्हवी कपूर ने कही बड़ी बात

‘नहीं चाहतीं श्रीदेवी से तुलना बंद हो’- मां से तुलना पर जान्हवी कपूर ने कही बड़ी बात

0
‘नहीं चाहतीं श्रीदेवी से तुलना बंद हो’- मां से तुलना पर जान्हवी कपूर ने कही बड़ी बात

[ad_1]

जान्हवी कपूर की श्रीदेवी से तुलना: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (जाह्नवी कपूर) अब यंगस्टार्स में से फैंस की चहेती बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के फैन उनकी स्टाइल और एक्टिगं के दीवाने हैं. हालांकि की करियर की शुरुआत से ही जान्हवी के काम और उनके लुक्स की तुलना उनकी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) से की जाती रही है. बावजूद इसके जान्हवी ने कड़ी मेहनत की और बी-टाउन में अपनी खास पहचान बनाई. लेकिन अपने हालिया इंटरव्यू में जान्हवी ने मां से तुलनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

जाह्नवी कपूर ने कही ये बड़ी बात

दरअसल अपने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में जान्हवी अपने करियर को लेकर खुलकर बाच की. उन्होंने इस दौरान अपनी मां श्रीदेवी से कंपेयर किए जाने पर भी एक बड़ा खुलासा किया है. जान्हवी कपूर ने कहा कि, ‘मैं मां से तुलना किए जाने की बात से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं. बल्कि मैं तो चाहती हूं कि ये तुलना कभी भी बंद ना हो. क्योंकि अगर मेरी तुलना मां से हो रही है तो फैन्स मुझे भी बेस्ट ही मानते हैं और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ही मैं कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, वो भले ही उनकी मां की तरह टैलेंटेड या खूबसूरत ना हों लेकिन उनकी मेहनत को वो यूएसपी मानती हैं.


इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

जान्हवी कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘मिली’ में देखा गया था. जिसमें उनके काम को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. वहीं इसके बाद जान्हवी कपूर बहुत जल्द फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ राजकुमार राव भी नजर आएंगे. दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी शुरूकर दी है. इसके अलावा वो एक्टर वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें –

An Action Hero Box Office: ‘दृश्यम 2’ और ‘भेड़िया’ के आगे पहले ही दिन ‘एन एक्शन हीरो’ हुई बेदम, महज इतना किया कलेक्शन



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here