[ad_1]
राजगीर में एयरपोर्ट बनवाएंगे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने रविवार को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 4,174 करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार राजगीर में एक एयरपोर्ट का भी निर्माण करेगी। उन्होंने बताया कि राजगीर में एक राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उन्होंने केंद्र से कई बार अपील की। हालांकि, केंद्र ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की। ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार के फंड से इसे बनाने का फैसला किया है।
इसलिए किया एयरपोर्ट बनवाने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक समेत कई पर्यटक राजगीर आते हैं। ऐसे में यहां एयरपोर्ट होना जरूरी है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में सड़कों का निर्माण इस तरह किया जा रहा कि पटना या गया से राजगीर पहुंचने में मुश्किल से एक घंटे लगेगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि उनकी अंतिम इच्छा जरासंध अखाड़े के पास जरासंध स्मारक बनाने की है।
जरासंध स्मारक बनाने का भी है प्लान
सीएम नीतीश ने बताया कि मैंने ये फैसला तब किया जब एएसआई ने जरासंध अखाड़े को विकसित करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं राजगीर के विकास में उनके योगदान को गिनाते हुए सीएम नीतीश ने गुरुद्वारा, शीतल कुंड, मखदूम कुंड, ब्रम्हा कुंड का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान नालंदा विश्वविद्यालय उनकी सरकार के प्रयासों के बाद अस्तित्व में आया। आरआईसीसी, वेणु वन का विस्तार और सौंदर्यीकरण, नेचर सफारी, जू सफारी, पांडु पोखर, फिल्म सिटी, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम उनके नेतृत्व में किए गए कुछ प्रमुख निर्माण हैं।
Video : मोक्ष धाम में पवित्र गंगा जल, गया के लोगों में गजब का उत्साह, सपना हो रहा सच
‘हर घर गंगाजल’ प्रोजेक्ट का सीएम नीतीश ने किया आगाज
‘हर घर गंगाजल’ योजना की बात करें तो इससे राजगीर के 19 वार्डों में करीब 8031 घरों को पीने के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके तहत प्रति व्यक्ति रोजाना 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट के लिए गंगा नदी से पानी लाने के लिए कुल 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। बिहार सरकार की ओर से भविष्य में ‘हर घर गंगाजल’ योजना के तहत 25 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
[ad_2]
Source link