Home Bihar शराब माफिया से गठजोड़ में तीन ASI चले गए जेल, शराबबंदी में फेल वाले जिले के DM को मिला सम्मान

शराब माफिया से गठजोड़ में तीन ASI चले गए जेल, शराबबंदी में फेल वाले जिले के DM को मिला सम्मान

0
शराब माफिया से गठजोड़ में तीन ASI चले गए जेल, शराबबंदी में फेल वाले जिले के DM को मिला सम्मान

[ad_1]

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मधुबनी जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया है। कारण है, डीएम ने मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान दिया है। मधुबनी के अलावा कुल पांच जिलों के अधिकारियों को ये सम्मान मिला है। सवाल सबसे बड़ा है कि जिसके लिए मधुबनी डीएम का सम्मान किया गया, क्या वो विभाग जिले में उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है? क्योंकि, जिले के उत्पाद विभाग पर कई बार गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इतना ही नहीं उत्पाद विभाग के तीन एएसआई शराबबंदी कानून उल्लंघन मामले में जेल की हवा खा रहे हैं।

तीन एएसआई गये जेल
जिला उत्पाद विभाग के गिरफ्तार तीनों एएसआई जमादार के पद पर कार्यरत हैं। उन पर आरोप लगा था कि इन तीनों ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शराब तस्करी का आरोप लगाकर एक व्यकित से लाखों रुपये वसूले थे। इसके अलावा भी कई कारनामे सुर्खियों में रहे। जिसमें कुछ ही दिन पूर्व मधुबनी मद्य निषेध विभाग ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को ही चूना लगा दिया। सवाल उठता है कि आखिर कोई कैसे जिलाधिकारी को चूना लगा सकता है? हम आपको बताते हैं।

बिहार: कार में शराब रख मुखिया से वसूल लिए 80 हजार रुपये, एक छोटी सी गलती ने तीनों ASI को पहुंचाया जेल
डीएम का सम्मान क्यों?
हुआ यूं कि कुछ दिन पहले मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्करी में शामिल गाड़ियों की निलामी शुरू की थी। गाड़ी की नीलामी की फाइल पर अंतिम परमिशन डीएम का होता है। मधुबनी में कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन जिन गाड़ियों को निलाम करने वाली सूची पर डीएम के हस्ताक्षर थे, उस पूरी सूची को ही गलत तरीके से बनाकर दिया गया था। इसमें चौंकाने वाली बात ये पता चली कि गलत सूची के आधार पर गाड़ियों की निलामी हुई, जिसमें लाखों रुपये घोटाला किया गया। नीलामी के एक महीने बाद इस बात का खुलासा होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऑपरेटर तब से फरार है।

शराब की बोतलों से होगी कमाई… बनाई जाएंगी चूड़ियां, शराबबंदी वाले बिहार में नया प्लान
सम्मान पर सवाल ?
अब सवाल उठना लाजिमी है कि जब विभाग में इस तरह का खेल चल रहा है, तो फिर जिलाधिकारी का सम्मान कैसे? इसमें बड़े अधिकारियों की भागीदारी भी बताई जा रही है। गलती के बाद विभागीय अधिकारी अभी भी मस्त हैं, क्योंकि कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं आम आदमी परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी अपना टारगेट पूरी करने में नाकाम रहने पर ताड़ी पीने वाले मजदूरों को भी उठा लेते हैं। शराब पीने के आरोप में उन्हें जेल भेज देते हैं। वैसे में उस जिले के डीएम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है।
रिपोर्ट ः प्रशांत झा, मधुबनी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here