[ad_1]
परसा बाजार से आई बारात
पटना के परसा बाजार से उड़ा हेलीकॉप्टर जब फुलवारी में लैंड हुआ, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। डॉक्टर प्रभात ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। पिता का सपना था कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से जाए। उसी सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर हायर किया और उसे लेकर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचा।
फुलवारीशरीफ पहुंची बारात
बारात फुलवारीशरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी के रहनेवाले श्याम बिहारी की पुत्री कुमारी निशी के लिए आई थी। जब उड़न खटोला से दूल्हे राजा उतरे तो आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दूल्हे के उड़न खटोला को देखकर लड़की वालों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार किसी की बारात हेलीकॉप्टर से आई है।
बारात में हेलीकॉप्टर
वहीं, दुल्हन कुमारी निशी के पिता श्याम बिहारी यादव का कहना है कि हमारे दामाद ने हमारा सम्मान और बढ़ा दिया। हेलीकॉप्टर से बारात लाई तो पूरा इलाका जान गया। डॉक्टर दूल्हा हेलीकॉप्टर में अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ पहुंचा था, उसके बाद इधर से दुल्हन को लेकर अपने घर गया।
[ad_2]
Source link