Home Bihar किशनगंज : स्‍कूल में बच्‍चों से लगवाई जा रही थी झाडू़, गिरी तेजाब की बोतल, दो झुलसे… जांंच आदेश

किशनगंज : स्‍कूल में बच्‍चों से लगवाई जा रही थी झाडू़, गिरी तेजाब की बोतल, दो झुलसे… जांंच आदेश

0
किशनगंज : स्‍कूल में बच्‍चों से लगवाई जा रही थी झाडू़, गिरी तेजाब की बोतल, दो झुलसे…  जांंच आदेश

[ad_1]

किशनगंज के एक सरकारी स्‍कूल में बच्‍चों से झाडू लगवाया जा रहा था। स्‍कूल की साफ सफाई करवाई जा रही थी। इस दौरान एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। कांच की बोलत के फूटने से तेजाब जमीन पर गिरा और तेजाब के छींटे बच्‍चों के बदन पर पड़ गए जिससे बच्‍चे झुलस गए। उन्‍होंने प्राथमिक उपचार के लिए आनन फानन में अस्‍पताल ले जाया गया।

तेजाब से बच्‍चे झुलसे
तेजाब से बच्‍चे झुलसे
किशनगंज : जिला मुख्यालय के डे मार्केट स्थित सरकारी विद्यालय आशालता मध्य विद्यालय में छात्रों से झाड़ू लगवाने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को स्कूल की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। मामला ये था कि हेड मास्‍टर के कहने पर झाड़ू लगाने का मामला सामने आया है। कक्षा में झाड़ू लगाने के दौरान कांच के बोतल में रखा तेजाब गिर गया। जिससे बच्‍चे झुलस गए। मामला आशातला मध्‍य विद्यालय का है।
Khagaria sterilization: 23 महिलाओं का जानवरों की तरह कर दिया बंध्‍याकरण, वो चीखती-चिल्लाती रहीं, डॉक्टरों ने एक ना सुनी
आलमारी में झाड़ू लगा रहे थे बच्‍चे
बताते चलें इन बच्‍चों का नाम शाबिर हुसैन और सद्दाम हुसैन है। छात्रों ने बताया कि स्‍कूल के हेड मास्‍टर के कहने पर वो साफ सफाई कर रहे थे। जब वो आलमारी साफ कर रहे थे तभी आलमारी में कांच की बोतल रखी बोतल गिर गई। बच्‍चे आलमारी में बिछे अखबार को हटा रहे थे। बच्‍चों ने बताया कांच की बोतल गिरने से एसिड के छीटे उनकी आंखों पर भी पड़े। जिससे वो तेजाब से जल गए। बच्‍चों ने बताया कि तेजाब गिरने के बाद उन्‍होंने तुरंत अपने आप को पानी से धोया। इसके बाद स्‍कूल प्रशासन ने उन्‍हें अस्‍पताल में उपचार करवाया। दोनों बच्‍चे 7वींं और 8वींं के छात्र हैं।
12 साल के इस होनहार से मिलिए, जो अपनी पेंटिंग बेच जरूरतमंदों को कर चुका है 13 लाख रुपये दान
जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले होगी उचित कार्रवाई
घटना के बाद आनन फानन में स्‍कूल जब टल गया तब यह मामला सामने आया। स्कूली छात्र जब कक्षा में झाड़ू लगा रहे थे तब कमरे में पड़ी आलमारी से एसिड की बोतल गिर गयी और बच्चे झुलस गए। बच्चों के परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता से की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों को आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने कहा जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इसी विद्यालय के कायाकल्प को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री दो दिन पूर्व निरीक्षण पर भी गए थे। तब डीएम ने प्रधानाध्यापक को कई अहम निर्देश भी दिए थे।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here