Home Entertainment Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह ने इस हसीना के साथ मचाया बवाल, घायल कर देंगी भोजपुरी एक्ट्रेस की ये अदाएं – neelkamal singh latest bhojpuri video song with shilpi raj and bhojpuri actress promila ghosh raya – News18 हिंदी

Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह ने इस हसीना के साथ मचाया बवाल, घायल कर देंगी भोजपुरी एक्ट्रेस की ये अदाएं – neelkamal singh latest bhojpuri video song with shilpi raj and bhojpuri actress promila ghosh raya – News18 हिंदी

0
Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह ने इस हसीना के साथ मचाया बवाल, घायल कर देंगी भोजपुरी एक्ट्रेस की ये अदाएं – neelkamal singh latest bhojpuri video song with shilpi raj and bhojpuri actress promila ghosh raya – News18 हिंदी

[ad_1]

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके एक्टर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनके एक से बढ़कर एक गाने यूट्यूब पर हर दिन रिलीज होते हैं, जो कमाल के होते हैं और दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अब उनका नया वीडियो सॉन्ग ‘हिलत रही मिलत रही’ (Hilat Rahi Milat Rahi) रिलीज किया गया है, जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. इसमें एक्ट्रेस प्रमिला घोष (Promila Ghosh) ने अपनी सिजलिंग अदाएं दिखाकर तो बवाल ही मचा दिया है.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘हिलत रही मिलत रही’ (Hilat Rahi Milat Rahi) के वीडियो को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस पर ऑडियंश ढेर सारा प्यार लुटा रही है और सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि नीलकमल सिंह बंगाली एक्ट्रेस प्रमिला घोष के साथ शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखा रहे हैं. प्रमिला ने अपनी बोल्ड अदाओं से तो इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसमें उनकी सिजलिंग अदाएं और मूव्स तो बवाल हैं, जिस पर से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है. नीलकमल सिंह का इतना तड़कता-भड़कता गाना पहली बार देखने के लिए मिल रहा है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. वीडियो को भी कुछ ही समय में एक लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. इनकी नवोदित जोड़ी बवाल ही मचा रही है.

“isDesktop=”true” id=”4944759″ >

गाना ‘हिलत रही मिलत रही’ (Hilat Rahi Milat Rahi) को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज (Neelkamal Singh-Shilpi Raj songs) ने गाया है. दोनों ही आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी आवाज में ये गाना जंच रहा है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. कोरियोग्राफर विक्रम राजपूत हैं. डायरेक्टर विशाल करण हैं. इससे पहले प्रमिला के कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. इसमें ‘नाचेलू स्टेज पs’ और ‘नाचे के परी रात भर’ जैसे गाने रिलीज किए जा चुके हैं. इसके अलावा एक्टर और सृष्टि उत्तराखंडी की जोड़ी हिट है. इनके नए-नए गानों के रिलीज का तो लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri songs, Neelkamal Singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here