[ad_1]
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में महागठबंधन सरकार के बनते ही लगातार ये कयास लगाए जाते रहे हैं कि ये सरकार कितने दिन चलेगी। सियासी पंडित अपने गुणा भाग में लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी भविष्यवाणी की गई है। इस भविष्यवाणी में कहा गया है कि न चाचा आश्रम जाएंगे और न भतीजा सीएम बन पाएगा।
हाइलाइट्स
- ‘न चाचा आश्रम जाएंगे और न भतीजा सीएम बन पाएगा’
- नीतीश और तेजस्वी के बीच चल रहे बड़े ‘खेल’ की ‘भविष्यवाणी’
- बीजेपी प्रवक्ता ने कर दिया बड़ा दावा
- क्या सच में अशोक चौधरी और ललित यादव भिड़ गए थे?
न चाचा आश्रम जाएंगे और न भतीजा सीएम बनेगा
बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने ये भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि ‘आरजेडी- जेडीयू अब एक नहीं होंगे बल्कि इनमें जबरदस्त कंपटीशन शुरू हो गया है। चाचा नीतीश अब आश्रम नहीं जायेंगे। भतीजा डिप्टी ही रहेगा। कुछ दिनों पूर्व कैबिनेट बैठक से पहले हुए घमासान में अशोक चौधरी ने ललित यादव को ठोककर सारी हेकड़ी- दबंगई निकाल दी। इंतजार करिए, दिलचस्प खेल अभी बाकी है।’
क्या हुआ था कैबिनेट की बैठक में?
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने दावा किया है कि विभाग में काम को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और पीएचईडी मंत्री ललित यादव दोनों ही एक दूसरे से भिड़ गए थे। ये नीतीश कैबिनेट की हाल ही वाली बैठक में हुआ। बीजेपी का दावा है कि इस दौरान अशोक चौधरी ने ललित यादव की सारी हेकड़ी निकाल दी। अब बीजेपी ये दावा भी कर रही है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जो ‘कथित’ डील हुई थी वो फेल हो गई। यानि नीतीश अब तेजस्वी को सीएम की कुर्सी नहीं सौंपने वाले। हालांकि ये दावा है, कितना सच है, ये तो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पता चल ही जाएगा।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
[ad_2]
Source link