Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: बिहार से छत्तीसगढ़ का ट्रक चोरी कनेक्शन, जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

Muzaffarpur News: बिहार से छत्तीसगढ़ का ट्रक चोरी कनेक्शन, जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

0
Muzaffarpur News: बिहार से छत्तीसगढ़ का ट्रक चोरी कनेक्शन, जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर की खमतराई पुलिस ने एक बड़े ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मुजफ्फरपुर के सदर थाने के यादव नगर मोहल्ला के सत्येंद्र सिंह समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 20 ट्रक जब्त किए गए हैं। सत्येंद्र को ट्रांसपोर्टर बताया जा रहा है। यह दूसरे राज्यों से ट्रकों चोरी कर या लीज पर रायपुर ले जाता था। फर्जी कागजात बनाकर इन ट्रकों को बेच दिया जाता था। सत्येंद्र सिंह के माध्यम से इस गिरोह को सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के ऑनर ने ट्रक लीज पर दिया था। ट्रक का लोकेशन नहीं मिलने पर ऑनर बेचैन हो गये। तीन दिन पहले कई ट्रक ऑनर यादव नगर में सत्येंद्र के घर आये। उसे गाड़ी खोजने के लिए साथ में लेकर रायपुर गए। वहां गिरोह की कलई रायपुर पुलिस खोल चुकी थी। जांच के बाद सत्येंद्र को भी रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रायपुर पुलिस की जांच में बिहार, यूपी एवं अन्य राज्यों के 128 ट्रकों की चोरी कर फर्जी कागजात से उसे बेचने का मामला सामने आया है।

ट्रांसपोर्टर के भाई का आरोप
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र कुमार सिंह के भाई वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि बिहार में 280 ट्रकों को लीज पर लेकर पटना के मास्टर माइंड नागेंद्र कुमार सिन्हा ने गायब किया है। नागेंद्र सिन्हा ने पटना में लोहानी मोड़ के पास गोल्डेन कढ़ी रेस्टोरेंट के ऊपर अपना कार्यालय खोल रखा है। इसके दो पार्टनर राकेश और सिद्धांत हैं। वीरेंद्र कुमार ने सदर थाने की पुलिस को नागेंद्र सिन्हा समेत उसके दो अन्य पार्टनरों का भी मोबाइल नंबर दिया है। नागेंद्र मूल रूप से पटना के लोहानीपुर इलाके के केसरकुंज का निवासी है। पिछले 19 नवंबर को वीरेंद्र ने ही सदर थाने में भाई सत्येंद्र कुमार सिंह के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच और कार्रवाई का अनुरोध किया था। पुलिस ने नागेंद्र सिन्हा और उसके दोनों पार्टनर के मोबाइल का टावर लोकेशन निकाला तो बीते 19 नवंबर से लगातार बंद पाया गया। रायपुर में यादव नगर के सत्येंद्र सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी होने के बाद सदर थाने की पुलिस अब मामले में अपने स्तर से आगे की जांच शुरू की है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here