Home Bihar पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हुए कई उलटफेर, नतीजों से क्यों खिली जेडीयू की बांछे?

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हुए कई उलटफेर, नतीजों से क्यों खिली जेडीयू की बांछे?

0
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हुए कई उलटफेर, नतीजों से क्यों खिली जेडीयू की बांछे?

[ad_1]

पटना : बिहार के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव (PUSU Election Results) में इस बार कई उलटफेर देखने को मिला। बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी और जन अधिकार पार्टी (JAP) को कोई पद नहीं मिला। वहीं सेंट्रल पैनल के अधिकांश पदों पर जेडीयू ने कब्जा जमा लिया। इससे जेडीयू नेताओं की बांछे खिल गई हैं। अध्यक्ष पद पर जदयू के आनंद मोहन ने JAP से पद छीन लिया। आनंद मोहन ने एनएसयूआई के शाश्वत शेखर को पराजित कर दिया। महासचिव की सीट बचाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सफल रहा।

जेडीयू का अध्यक्ष समेत 4 सीट पर कब्जा
PUSU महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार विजयी रहे। सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद पर भी जदयू ने कब्जा जमा लिया। पिछले चुनाव परिणाम पर गौर करें तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जाप का कब्जा था। लेकिन इस चुनाव में जाप का खाता तक नहीं खुला।

मोकामा-गोपालगंज से उलट कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन का खास प्लान, तेजस्वी ही नहीं सीएम नीतीश भी करेंगे प्रचार
आरजेडी-JAP को नहीं मिला एक भी सीट
यही हाल वामपंथी दलों और छात्र आरजेडी का रहा, जिसे सेंट्रल पैनल में एक भी पद नहीं मिला। छात्र संघ के चुनाव में पहली बार है जब जेडीयू ने चार पदों पर अपना कब्जा जमाया है। इधर, अध्यक्ष बने आनंद मोहन ने अपनी जीत के लिए सभी छात्र-छात्राओं का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी।

PUSU Election Results: पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, छात्र JDU का 4 सीटों पर कब्जा
जेडीयू नेताओं का बढ़ा उत्साह
आनंद मोहन ने आगे कहा कि एकेडमिक कैलेंडर को नियमित कराने पर उनका जोर होगा। इस बीच, छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू को मिली सफलता से गदगद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता का परिणाम है। सेंट्रल पैनल के पांच पदों में से चार पदों पर जेडीयू का कब्जा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here