[ad_1]
अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान जिला स्थित वीएम हाई स्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान और जिला नियोजनालय के तत्वावधान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के हजारों युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन दिया. इसमें से 1,120 युवाओं को ऑफर लेटर भी मिला. रोजगार मेले में लगभग 27 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था. जिनके द्वारा युवाओं को नौकरी देने के लिए चयनित किया.
नियोजन मेला में 1,800 युवाओं ने डाला था आवेदन
सीवान के वीएम हाई स्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया. इस नियोजन मेला में कुल 27 निजी क्षेत्र के नियोजकों ने भाग लिया. इन नियोजकों द्वारा कुल 1800 बायोडाटा प्राप्त किया गया. इसमें कुल एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं का चयन भी कर लिया.
1120 बेरोजगारों युवाओ को मिला रोजगार
सीवान के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कालेज के परिसर में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में 1, 800 बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा निजी क्षेत्र के नियोजकों ने लिया था.जिसमें से मात्र 1,120 बेरोजगारों को ही रोजगार का अवसर मिल पाया. वहीं रोजगार देने का लक्ष्य 1000 निर्धारित किया गया था. हालांकि 120 युवाओं को और भी रोजगार मिला. रोजगार मेला में कुल 1,120 युवाओं को रोजगार मिला. रोजगार मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर खुशी भी देखी गई. वहीं दूसरी ओर विभिन्न सरकारी विभागों यथा उद्योग विभाग, कल्याण विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, श्रम विभाग तथा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा स्टाल लगाकर बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार हासिल करने के लिए जानकारी भी प्रदान की गई.
रोजगार मिलने पर युवाओं के चेहरे पर दिखी मुस्कान
सीवान के श्रम अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सीवान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 1,120 युवाओं को रोजगार मिला. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 27 कंपनिया शामिल होकर स्टाल लगाकर रोजगार मुहैया कराया और युवाओं को चयनित किया. वहीं रोजगार मिलने पर युवाओं के चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए आगे भी मेला लगाया जाएगा और योग्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
रोजगार मेले में शामिल हुई थी 27 निजी क्षेत्र की कंपनियां
सीवान में भी लगे रोजगार मेला में 27 निजी क्षेत्र की कम्पनी शामिल हुए. जिसमें एल एंड टी, टेक महिंद्रा, फिएम इंडस्ट्री लिमिटेड, यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, महले आनंद फीटर सिस्टम, मेनेता ऑटोमेटिव कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एशियन ऑटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रो इंजीनियर्स, शिवशक्ति बायोटेक लिमिटेड, गोपद मिल्क डेयरी, एचडीएफसी लाइफ, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, समाजिक मुस्कान फाउंडेशन, रघुनाथ सिंह सेवा समिति, ग्रोथ एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड, यश बीज मार्केटिंग, सुजुकी मोटर्स, बजाज ऑटो लिमिटेड, बदवे इंजीनियरिंग, वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन, अमेजन, डीएचएल, प्रो इंटीग्रेटेड सर्विस लिमिटेड, आर सेटी, श्रीराम इंटरप्राइजेज एवं सीएलएस इंटरप्राइजेज कंपनियों शामिल थीं. जिनके द्वारा स्टाल लगाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, सीवान न्यूज
प्रथम प्रकाशित : 20 नवंबर, 2022, शाम 7:53 बजे IST
[ad_2]
Source link