Home Muzaffarpur किडनी कांड: मुजफ्फरपुर की सुनीता ने लगाई बिहार सरकार से गुहार! मैं मरना नहीं चाहती हूं… देखिए Video – viral video of victim sunita of muzaffarpur appeal bihar government after kidney transplant by accused doctor – News18 हिंदी

किडनी कांड: मुजफ्फरपुर की सुनीता ने लगाई बिहार सरकार से गुहार! मैं मरना नहीं चाहती हूं… देखिए Video – viral video of victim sunita of muzaffarpur appeal bihar government after kidney transplant by accused doctor – News18 हिंदी

0
किडनी कांड: मुजफ्फरपुर की सुनीता ने लगाई बिहार सरकार से गुहार! मैं मरना नहीं चाहती हूं… देखिए Video – viral video of victim sunita of muzaffarpur appeal bihar government after kidney transplant by accused doctor – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. सुने हैं कि आरोपी डॉक्टर पकड़ाया है. उसने मेरी किडनी निकाल ली थी. अब मुझे भी उसका ही किडनी चाहिए, ताकि मैं ठीक से रह सकूं. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें पाल सकूं. यह कहना है मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की सुनीता का, जिसकी दोनों किडनी गर्भाशय के पास के ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान एक निजी अस्पताल में निकाल ली गई थी. किडनी निकाले जाने के बाद से सुनीता डायलिसिस के सहारे अब तक जीवित है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि जितना जल्दी उसे कम से कम एक किडनी मिल जाए, उतनी ही जल्दी वह रिकवर कर जाएगी. सुनीता का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनीता सरकार से गुहार लगाती दिख रही है. वह कह रही है कि हमको बचा लीजिए. हम मरना नहीं चाहते हैं.

आरोपी डॉक्‍टर का किडनी लगवा दीजिए
वीडियो में सुनीता आगे कहती है कि हमरा तीन गो लइका है. दो महीना हो गया है, बच्चा सब को देखे हुए. ना जाने कैसे खाता होगा, कैसे रहता होगा मेरा बच्चा सब. कोई देखने वाला नहीं है. मेरे मर जाने के बाद और क्या होगा? सुनीता इतना बोलकर बार-बार अपने बच्चों की चिंता में डूब जाती है. वह कहती है कि जो डॉक्टर पवन कुमार सिंह गिरफ्तार हुआ है, उसी का किडनी लगवा दीजिए ना. उसका किडनी अगर सूट ना करें, तो उसकी जनाना(पत्नी) का किडनी लगवा दीजिए. मेरा भी बाल-बच्चा है. ठंड में बच्चा सबको लेकर के घर में रहते, आज हॉस्पिटल में पड़े हुए है. किडनी नहीं मिला तो हम मर जाएंगे.

डायलिसिस के सहारे जिंदा है सुनीता
गौरतलब है कि सितंबर महीने में गर्भाशय के पास का ट्यूमर निकलवाने गई सुनीता का शुभकांत हॉस्पिटल में लापरवाही में दोनों किडनी ही निकाल दिया गया. इस मामले में हॉस्पिटल के संचालक पवन कुमार सिंह समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पवन को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद से सुनीता मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस के सहारे जिंदा है. बिना किडनी के सुनीता का बचना मुश्किल है, सुनीता को आगे जिंदा रखने के लिए कम से कम एक किडनी की जरूरत है.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, सीएम नीतीश कुमार, गुर्दे की बीमारी, किडनी प्रत्यारोपण, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here