Home Entertainment इस मशहूर फिल्म डाएरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया खुलासा, जानें फिल्मकार ने क्या कहा

इस मशहूर फिल्म डाएरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया खुलासा, जानें फिल्मकार ने क्या कहा

0
इस मशहूर फिल्म डाएरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया खुलासा, जानें फिल्मकार ने क्या कहा

[ad_1]

Suneel Darshan Talk About Amitabh Bachchan: अपने फिल्मी करियर (Film Career) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ बच्चन फिल्म इंडसट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज अभिनेता (Actor) हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी सफर में बॉलीवुड (Bollywood) के हर दिग्गज फिल्म निर्देशक (Film Director) के साथ काम किया है. उन्हीं में एक फिल्म डाएरेक्टर सुनील दर्शन ने अमिताभ के काम को लेकर एक खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म निर्देशक ने एक्टर (Actor) को लेकर कौन सी बातों से पर्दा उठाया है.

सुनील दर्शन का खुलासा

सुनील दर्शन और अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘एक रिश्ता: द बांड ऑफ लव (Ek Rishtaa: The Bond of Love)’ में एक साथ काम किया है. उसी वक्त के बारे में बात करते हुए सुनील दर्शन ने कहा कि ‘ये उस टाइम की बात है जिस वक्त उनकी माली हालत बहुत ही खराब चल रही थी और वो फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना चाहते थे. उस वक्त उनके पास यश जी की ‘मोहब्बतें’ और करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ भी थी लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने मेरी फिल्म ‘एक रिश्ता: द बांड ऑफ लव’ साइन की थी तो हमलोगों को एक बड़ा झटका ये लगा कि फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस जूही चावला प्रेग्नेंट हो गई, मैने ये प्रॉबलम अमित जी को बताई तब उन्होंने कहा कि मैं वहीं हूं, आप काम को शुरु कीजिए.’

अपनी बात को जारी रखते हुए सुनील दर्शन ने आगे कहा कि ‘अमिताभ बच्चन अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार और वक्त के पाबंद थे. उस वक्त उनकी उम्र 58 साल की रही होगी और उस ऐज में भी वो सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग करते थे और ठीक 7 बजे मेरे पास आकर रात 2 बजे तक मेरे साथ काम किया करते थे.’

समाचार रीलों

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की वही मेहनत रंग लाई और उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की और शायद इसी वजह से वो आज भी एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. हाल ही रिलीज हुई ‘उंचाई (Uunchai)’ में उन्होंने धमाल मचाया है.

Aadar Jain ने गर्लफ्रेंड Tara Sutaria के बर्थडे पर पोस्ट की क्यूट सेल्फी, बोले- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी चेरी’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here