Home Muzaffarpur बॉयफ्रेंड की दूसरी लड़की से तय हो गई शादी, गर्लफ्रेंड पहुंची थाने, जानें आगे का माजरा – love story of muzaffarpur when girlfriend reached with bihar police at house of boyfriend know matter – News18 हिंदी

बॉयफ्रेंड की दूसरी लड़की से तय हो गई शादी, गर्लफ्रेंड पहुंची थाने, जानें आगे का माजरा – love story of muzaffarpur when girlfriend reached with bihar police at house of boyfriend know matter – News18 हिंदी

0
बॉयफ्रेंड की दूसरी लड़की से तय हो गई शादी, गर्लफ्रेंड पहुंची थाने, जानें आगे का माजरा – love story of muzaffarpur when girlfriend reached with bihar police at house of boyfriend know matter – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने में एक बेहद रोचक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक प्रेमी युगल की धूमधाम से शादी कराई गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि प्रेमिका को जब यह पता चला कि उसके प्रेमी की शादी कहीं और तय की जा रही है, तो वह खुद ही अपने प्रेमी के घर वालों को मनाने में जुट गई. बावजूद, प्रेमी के घर वाले जब उसे बहू के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिए तो लड़की थाने पहुंच गई. जब थाने की पुलिस ने पहल की तो फिर दोनों परिवार के लोग राजी हुए और थाने में ही पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करा दी गई. महिला कॉन्स्टेबल ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर थाने से विदा किया.

लड़की ने थानेदार से लगाई गुहार
बता दें कि मीनापुर के नेउरा गांव के अविनाश (22) उसी गांव की किरण (19) से चार साल से प्यार करती थी. दोनों का प्रेम संबंध परवान पर था. इधर अविनाश के घरवाले उसकी शादी दूसरी लड़की से तय कर दिए थे. इस बात की जानकारी जब किरण को लगी तो वह खुद को अविनाश से दूर रख पाने के ख्याल से डर गई. इसके बाद किरण ने अपने प्रेमी अविनाश के घर वालों को मनाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अविनाश के घरवाले नहीं माने. अंत में किरण ने थाने में गुहार लगा दी.

दोनों पक्ष को बुलाकर समझाया
किरण ने थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने घरवालों को बुलाया और समझाया की दोनों बालिग हैं, उनकी शादी करवा दीजिए, नहीं तो केस लिखना होगा. इसके बाद थाना में शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ. पंडित बुलाए गए और वैदिक मंत्रोच्चार से अविनाश और किरण की शादी कराई गई. मीनापुर के थानेदार राजेश कुमार ने ना सिर्फ दोनों जोड़े की शादी करवाई, बल्कि दोनों ही परिवार को समझाया-बुझाया और इस शादी को स्वीकार करने के लिए राजी भी किया. बाद में गांव के लोग भी शादी में शामिल हुए और सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया.

टैग: Bihar police, लिव इन रिलेशनशिप, प्रिम प्यर, प्रेमकथा, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here